छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में महाशिवरात्री की तैयारियां जोरों पर, 31 हजार आमंत्रण कार्डों का वितरण शुरू, भक्तों में उत्साह - Bhilai Baba ki Barat

Preparations of Mahashivratri 2024: भिलाई में महाशिवरात्री की तैयारियां शुरू हो चुकी है. समिति की ओर से शुक्रवार को 31 हजार आमंत्रण कार्डों का वितरण शुरू हो गया है.

Preparations of Mahashivratri 2024 in Bhilai
भिलाई में महाशिवरात्री की तैयारियां

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:33 PM IST

31 हजार आमंत्रण कार्डों का वितरण शुरू

भिलाई:भिलाई में हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्री की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 31 हजार आमंत्रण कार्डों का वितरण किया जा रहा है. शुक्रवार को बोल बम सेवा समिति की ओर से हल्दी का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के दौरान आमंत्रण कार्ड में भी हल्दी लगाई गई. इसके बाद कार्ड को पूरे शहर में बांटा गया. सैकड़ों महिलाएं इस कार्ड वितरण में शामिल हुईं, इस दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. महिलाएं भोलेनाथ के गीत पर नाचते गाते झूमते नजर आईं.

230 से अधिक निकाली जाएगी झांकी:दरअसल, भिलाई में पिछले 16 सालों से महाशिवरात्री के मौके पर बाबा की भव्य बारात निकाली जाती है. हर साल इसे लेकर खास तैयारियां की जाती है. इस दौरान समिति की ओर से अलग-अलग झांकी भी निकाली जाती है. वहीं, इस बार बाबा के बारात को लेकर भव्य तैयारी की गई है. इस बार 230 से अधिक झांकी बाबा भोलेनाथ की बारात में देखने को मिलेगा. उसको लेकर बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है.

31 हजार कार्ड बांटने का लक्ष्य: इस बारे में महिला विंग की अध्यक्ष मंजू मिश्रा ने कहा कि, "बाबा के बारात को लेकर हम सभी पहले से उत्साहित हैं. आज बाबा का आमंत्रण कार्ड लोगों को देने के लिए हम निकले हैं. हर घर जाकर हम लोगों को कार्ड देकर आमंत्रण कर रहे हैं.31 हजार कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा है. आज से कार्ड बांटने का काम शुरू कर दिया है."

बाबा की बारात को भव्य और व्यवस्थित रूप से निकालने की जिम्मेदारी हम सभी की है. बारात के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से बाबा की बारात निकाली जाए, इसकी व्यवस्था पूरी की जा चुकी है. महाशिवरात्री के मौके पर भव्य बारात निकाली जाएगी.-दया सिंह, अध्यक्ष, बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति

भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में शुक्रवार को महिलाओं ने महाशिवरात्रि का आमंत्रण कार्ड का वितरण किया. सबसे पहले अध्यक्ष दया सिंह ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की फिर लोगों को कार्ड देने निकले. 8 मार्च को भव्य रूप से बाबा की बारात निकाली जाएगी.

दुर्ग: गोल्डन बुक में दर्ज हुई भोले बाबा की झांकी
भिलाई में महाशिवरात्री की भव्य तैयारियां शुरू, कल से बंटेगा आमंत्रण कार्ड, लाखों भक्त बनेंगे बाबा के बाराती
महाशिवरात्री पर लिंगराज मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details