रांची: स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाएगा. झारखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राजकीय कार्यक्रम शुक्रवार सुबह बिरसा मुंडा संग्रहालय स्थित बिरसा फन पार्क में मनाया जाएगा. आयुष निदेशालय द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है. इस राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, राजेश कच्छप, समरीलाल के शामिल होने की संभावना है.
उद्घाटन के इंतजार में राज्य योग सेंटर का योगा स्टूडियो
एक बार विश्व योग दिवस मनाने की तैयारी है तो दूसरी ओर रांची के राज्य योग केंद्र में लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया अत्याधुनिक योग स्टूडियो उद्घाटन का राह देख रहा है. सरकार और आयुष निदेशालय की योजना यह थी कि हर दिन सुबह की शुरुआत, राज्य योग केंद्र के इस स्टूडियो से योग कक्षा के लाइव टेलीकास्ट से हो. झारखंड सरकार की वेबसाइट के अलावा स्वास्थ्य विभाग, आयुष के वेबसाइट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से योग और उसकी बारीकियां आम जन तक पहुंचायी जाएं. लेकिन हैरत कि बात यह है कि घोषणा के एक साल के बाद भी स्टेट योग सेंटर का स्टूडियो शुरू तो क्या, इसका उद्घाटन तक नहीं हुआ है.
योग स्टूडियो फंक्शनल रहता तो आम लोगों के साथ साथ दूरस्थ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिलता लाभ
रांची स्थित राज्य योग केंद्र में मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी कहती हैं कि योगा स्टूडियो का लाभ न सिर्फ लोगों को योग की जानकारी और इसका लाभ बताने में होता. इसके साथ साथ अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को भी इसका लाभ मिलता. डॉ अर्चना ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि स्टेट योग सेंटर का स्टूडियो पूरी तरह तैयार है. एक बार शार्ट सर्किट की वजह से वायरिंग में कुछ खराबी और मानव संसाधन की घोर कमी की वजह से स्टूडियो से एक दिन भी योग का लाइव प्रसारण नहीं हो पाया है. अगर बिना एक दिन भी गैप किये व्यक्ति योग करे तो पहली बात यह कि कई समस्याएं आएगी ही नहीं और जो शारीरिक समस्याएं हैं उससे भी छुटकारा मिलेगा.
अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का भी होगा पालन