लोहरदगा/सिमडेगा:झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. लोहरदगा में मतगणना के लिए कृषि बाजार समिति परिसर स्थित भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र पर शनिवार को सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. इसके बाद ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती की जाएगी.
डीसी और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया है. मतगणना के लिए 18 टेबलों पर 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी. वहीं डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 12 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना के लिए तीन प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुपरवाइजर और एक मतगणना कर्मी को तैनात किया गया है. मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा रिजर्व कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर मतगणना कार्य में सहयोग करेंगे. इन सभी को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.
सिमडेगा में भी मतगणना की पूरी तैयारी
सिमडेगा में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सिमडेगा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में की जाएगी. मतगणना से पहले सिमडेगा डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतों की गिनती की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया गया है.