बालोद:कलेक्टर दफ्तर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में वार्ड प्रत्याशियों का आरक्षण किया गया. चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले लोग सुबह से ही कलेक्टर दफ्तर पहुंचने लगे थे. कलेक्टर दफ्तर में हुई बैठक में बारी बारी से सभी नगरीय निकाय के क्षेत्रों का आरक्षण किया गया. सबसे पहले बालोद नगर पालिका का आरक्षण किया गया. इसके बाद दल्ली राजहरा नगर पालिका का आरक्षण हुआ. बाद में बाकी बचे सभी नगर पंचायतों का आरक्षण हुआ. निकाय चुनाव की तैयारियां: कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रावल ने कहा कि नियमों के तहत आरक्षण किया जा रहा है. आरक्षण प्रक्रिया सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए की जा रही है. सबसे पहले नगर पालिका क्षेत्र का आरक्षण किया गया इसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र का आरक्षण हुआ. कलेक्टर ने बताया कि सूचना प्रसारण के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों को लोग भी यहां पर पहुंचे थे.
आरक्षण का रण (ETV Bharat)
नियमों के तहत आरक्षण की प्रक्रिया गई गई. आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान सभी दलों के लोग भी मौके पर मौजूद रहे.- इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, कलेक्टर
नियमों के मुताबिक ही आरक्षण की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. हम बड़ी उम्मीद से यहां पहुंचे हैं कि हमें उसका लाभ मिले. इस बार जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से सर्वाधिक रूप से ओबीसी वर्ग को निकाय क्षेत्रों में दावेदारी करने का अवसर मिलने जा रहा है. - अमित चोपड़ा, बीजेपी नेता
कई जगहों पर पार्षदों के जो आरक्षण हैं वह बदले हैं. नए चेहरों को इस बार मौका मिल सकता है. हमारे कांग्रेस पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं सभी को समय अनुसार पार्टी मौका देगी. आज हम आरक्षण प्रक्रिया में शामिल हुए और हर बार की तरह नियम से यहां पर आरक्षण किया गया.- अनिल यादव, पालिका उपाध्यक्ष
निकाय चुनाव की तैयारियां तेज:सभी जिलों में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हैं. सभी जिलों के कलेक्टर इस संबंध में बैठक ले रहे हैं. सरकार जैसे ही अधिसूचना जारी करेगी वैसे ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने दावे किए हैं.
एमसीबी में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है सामान्य वर्ग को सबसे अधिक सीटें मिली हैं. प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे. आरक्षण लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया. नगर पालिका क्षेत्र के सभी 22 वार्डों का आरक्षण तय किया गया. इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा 08 वार्डों को सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया. 11 वार्ड OBC, SC और ST के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकी 03 वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित है.
राजनांदगांव में भी आरक्षण तय: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज जिले के नगरीय निकायों के 120 वार्डो का आरक्षण तय हुआ. लॉटरी के माध्यम से इन निकायों के वार्डों में निर्धारित मापदंड के अनुसार एससी,एसटी ओबीसी एवं महिला वर्ग और सामान्य के लिए वार्ड आरक्षित हुए. जिला पंचायत में कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आरक्षण का कार्य संपन्न किया गया. नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के मद्देनजर जिले के निकायों जिसमें डोंगरगढ़ नगर पालिका,डोंगरगांव नगर पंचायत,छुरिया नगर पंचायत,नगर पंचायत लाल बहादुर नगर और राजनांदगांव नगर निगम के वार्डों के लिए आरक्षण तय किया गया और कौन से वार्ड में कौन से आरक्षित वर्ग से वह वार्ड होगा इसका चयन किया गया.