दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के लालकिले पर होने वाली रामलीला की तैयारियां पूरी, देखिए Ground Report - Delhi Ramlila 2024

Dussehra 2024: राजधानी दिल्ली में 3 अक्टूबर से रामलीलाओं का मंचन शुरू हो रहा है. रामलीला की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बार रामलीला में Al का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

दिल्ली में रामलीला की तैयारियां पूरी
दिल्ली में रामलीला की तैयारियां पूरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 6:25 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के एतिहासिक लालकिले पर होने वाली रामलीला मंचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. रामलीला में भाग लेने वाले कलाकार दिन रात मेहनत कर रहे हैं. रामलीला में इस बार Al का इस्तेमाल किया जाएगा. लाल किले के सामने 1958 से रामलीला मंचन करा रही है. इस बार रावण जुटायू का हवाई-युद्ध होगा और मायावी राक्षसों के संहार की लीला का प्रदर्शन भी हाईटेक होगा.

हनुमान जी वायु मार्ग से संजीवनी बूटी लाएंगे. भगवान राम का राक्षसों के साथ मायावी युद्ध होगा, जिसमें भगवान श्रीराम द्वारा अग्निवाण-वर्षा बाण चलाये जायेंगे. वहीं, विभिन्न मिलाप के दृश्यों को मेघनाथ लक्ष्मण के साथ बार लीला में कुछ नये प्रसंग दिखाये जायेंगे. इस वर्ष सीता स्वयंवर के लिए हाईड्रॉलिक मंच तैयार किए गए हैं.

इस बार रामलीला में Al का भी इस्तेमाल किया जाएगा. (ETV BHARAT)

चार वर्षों से रामलीला में मंचन करने वाले कृष्णा श्रीवास्तव ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं. सबसे पहले उन्होंने कक्षा 10वीं में नाटक में भाग लिया था. इसके बाद नाटक के क्षेत्र में रुचि बढ़ती चली गई. अब वह 4 वर्षों से रामलीला के मंचन में भाग ले रहे हैं. सबसे पहले भरत का किरदार निभाया था. इस बार वह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में 3 अक्टूबर से रामलीलाओं का मंचन शुरू हो रहा है. रामलीला की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. (ETV BHARAT)

रामलीला में भक्त हनुमान का किरदार निभाने वाले मोहित चौहान ने बताया कि भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है, किरदार की कद काठी. इसलिए हर समय खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामलीला के मंचन में हनुमान जी का किरदार निभाना अन्य किरदारों के मुकाबले काफी अलग है. क्योंकि उनके जितने भी डायलॉग होने हैं उन्हें उछलते कूदते हुए बोलना होता है. इसके लिए अच्छे एनर्जी लेवल का होना भी बेहद जरूरी हैं. इसलिए डाइट में अच्छी प्रोटीन की मात्रा को शामिल करना होता है.

नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया हर साल राम लीला का मंचन 11 दिन का होता है, पर हम हर वर्ष उसे नया रूप देने का प्रयास करते हैं, जिससे दर्शक अपनी संस्कृति और धार्मिक परम्परा का स्मरण कर सकें. रामलीला में इस बार Al का इस्तेमाल किया जाएगा. लाइट एंड साउंड में भी AI का उपयोग किया जाएगा. इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक रामायण का ज्ञान पहुंचाने लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाएगा. Facebook, Youtube पर लीला लाइव देखी जा सकेंगी.

दिल्ली के लालकिले पर होने वाली रामलीला की तैयारियां पूरी (ETV BHARAT)

कमेटी के निर्माण मंत्री अशोक मित्तल ने बताया कि हमारी रामलीला में भव्य राम दरबार लगाया जाएगा, जिससे लोग लीला स्थल पर भगवान का आशीर्वाद ले सकेंगे. राम लीला के मंच पर दो विशाल ईडी स्क्रीन लगाई जायेंगी. लीला का मंच इस बार 120 फीट का होगा. बता दें कि बुधवार, 2 अक्टूबर को नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. इसमें उपरोक्त सभी बातों की जानकारी साझा की.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details