राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूलों में शीतकालीन अवकाश में फेरबदल की तैयारी, अब सर्दी पड़ने पर ही घोषित होगा, शिक्षा विभाग कर रहा मंथन - rescheduling winter holidays - RESCHEDULING WINTER HOLIDAYS

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस सत्र से सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित तिथियों पर देने की बजाय सर्दी पड़ने पर ही घोषित किया जाएगा.

rescheduling winter holidays
स्कूलों में शीतकालीन अवकाश में फेरबदल की तैयारी, (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 1:42 PM IST

स्कूलों में शीतकालीन अवकाश में फेरबदल की तैयारी (Photo ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आमतौर पर शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक दिया जाता है, लेकिन अब शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की तारीख में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. देश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी इसे लेकर एक बयान दिया है. यह विचार किया जा रहा है कि शीतकालीन अवकाश पहले से ही निर्धारित करने की बजाय सर्दी पड़ने पर आवश्यतानुसार घोषित किए जाए. बता दें कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक दिया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग इसकी तारीख में बदलाव करने की तैयारी पर मंथन कर रहा है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि आमतौर पर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि इस अवधि में सर्दी का असर ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता और जब बाद में कड़ाके की सर्दी पड़ती है तो स्कूलों में अवकाश घोषित करने पड़ते हैं. ऐसे में विभाग मंथन कर रहा है कि प्रदेश में जब कड़ाके की सर्दी पड़े तभी शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी किए जाए.

पढ़ें: राजस्थान में 37 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर! तबादले के वायरल फॉर्मेट पर ये बोले शिक्षा मंत्री

पढाई का होगा नुकसान:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूल बंद कर दी जाती है ऐसे में पढ़ाई का काफी नुकसान होता है इसके बाद शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है कि जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी हो तभी स्कूलों को बंद किया जाए ताकि बच्चों के पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, माना यह भी जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाने वाला शिविरा पंचांग में भी शीतकालीन अवकाश को लेकर बदलाव हो सकता है और स्कूलों में शुरू होने वाले नए सेशन के दौरान बनने वाले नए शिविरा पंचांग में शीतकालीन अवकाश की तारीख अब बदली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details