उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं में जोरों पर नेशनल गेम्स की तैयारियां, हल्द्वानी में दीपक रावत ने लिया जायजा, रुद्रपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव - NATIONAL GAMES IN KUMAON

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के करीब 8 गेम्स होंगे आयोजित, रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में तैयार हो रहा देश का आठवां वेली ड्रोम

NATIONAL GAMES IN KUMAON
कुमाऊं में जोरों पर नेशनल गेम्स की तैयारियां (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2024, 6:08 PM IST

हल्द्वानी/रुद्रपुर: जनवरी 2025 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे. हल्द्वानी के मिनी और अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में इसके करीब 8 खेल होंगे. वहीं, रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में भी कुछ गेम्स होंगे. ऐसे में इन दोंनों ही जगहों पर तैयारियां जोरों पर हैं. आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अंतरराष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा.

बता दें हल्द्वानी में फुटबाल, तैराकी, ट्रायथलॉन, बैडमिंटन समेत अन्य खेल होंगे. महिला फुटबॉल हल्द्वानी की मिनी स्टेडियम में होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत में आज खेल विभाग के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को बेहद बारीकी से देखा.

जिसमें इंडोर गेम्स के अंदर लगने वाली लाइटिंग और स्विमिंग पुल में हीटिंग का काम रह गया है. जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये. अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल का ग्राउंड बनकर तैयार है. स्टैंड पेंटिंग का काम चल रहा है. मिनी स्टेडियम में घास लगाने का काम चल रहा है जो जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा होगा. बॉलीबॉल ग्राउंड का काम अभी अधूरा है. जिसे आरडब्लूडी द्वारा किया जाना है. ऐसे में संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. ग्राउंड को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

रुद्रपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव:अपर मुख्य सचिव ने आनंदन बर्द्धन ने नेशनल गेम को लेकर रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में निर्मित देश का आठवां वेली ड्रोम का निरीक्षण किया. साथ ही खेल विभाग और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों को परखा. इस दौरान उन्होंने नेशनल गेम को लेकर पूरी तैयारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा नेशनल खेलों के साथ ही व उसके बाद भी जनपद व प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए वेली ड्रोम उपयोगी साबित होगा. जिसके बाद उन्होने निर्माणाधीन सर्किट हाऊस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया सर्किट हाऊस तीन मंजिला बनाया जा रहा है. जिसमें भू-तल में कॉन्फ्रेन्स हॉल, डाईनिंग हॉल के साथ ही 8 कमरे बनाये जा रहे हैं. प्रथम तल पर एक डॉरमेट्री व 5 कमरे, द्वितीय तल में मुख्यमंत्री कक्ष के साथ ही तीन वीआईपी सूट बनाये जायेंगे. स्टाफ के लिए भी 4 आवास भी बनाये जा रहें है. उन्होने बताया सर्किट हाऊस कार्य अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड के खिलाड़ियों को धामी सरकार का गिफ्ट! प्रोत्साहन राशि दोगुनी की, शासनादेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details