राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर नगर निगम चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस का फोकस, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी पार्टी - PREPARATION FOR MUNICIPAL ELECTIONS

जयपुर में कांग्रेस निगम चुनाव की तैयारी कर रही है. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए जल्द ही एक सम्मेलन आयोजित होगा.

निगम चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस का फोकस
निगम चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस का फोकस (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 7:34 PM IST

जयपुर : राजधानी में इस साल होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. निगम चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिहाज से पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. खास तौर पर युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके चलते जयपुर शहर कांग्रेस इस महीने में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी ने की.

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान:आर.आर. तिवाड़ी ने बताया कि जयपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए. तिवाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष होने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए इस महीने जनवरी में शहर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-Congress councillors Allegations: अपने ही बोर्ड से खफा कांग्रेस के पार्षद, कहा- विधायकों की चल रही दादागिरी

अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी रहे मौजूद:तिवाड़ी ने बताया कि इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर जल्द तारीख का ऐलान किया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष, सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और छात्र संगठन एबीवीपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details