छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां पूरी, हाई प्रोफाइल सीट पर बघेल मारेंगे बाजी या खिलेगा कमल, एग्जिट पोल ने बढ़ाई चिंता - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती की तैयारियां आखिरी चरण में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटों की गिनती के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर को काउंटिंग सेंटर बनाया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
बसंतपुर में होगी वोटों की गिनती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 1:50 PM IST

राजनांदगांव:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती की तैयारियां लगातार जारी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार काउंटिंग स्थल पर खास इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. राजनांदगांव हाई प्रोफाइल सीट है लिहाजा चुनाव आयोग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है.

बसंतपुर में होगी वोटों की गिनती (ETV Bharat)

स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन बसंतपुर में होगी वोटों की गिनती: वोटों की गिनती स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन बसंतपुर परिसर में होगी. ईवीएम और मतपेटियों को यहां पर रखा गया है. ईवीएम सेंटर पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गये हैं. चार तारीख को जब वोटों की गिनती होगी तब सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी. बैलेट पेपर की गिनती के बाद ईवीएम में डाले गए मतों को गिनती होगी.

थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था काउंटिंग सेंटर पर रहेगी: सुरक्षा के लिहाज से मतगणना सेंटर पर थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं. मतगणना स्थल पर पैरामिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल के कर्मचारी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी की मदद से भी काउंटिंग सेंटर पर प्रशासन नजर रखेगी.

''4 तारीख को जो मतगणना होना है उसको लेकर हमारी तैयारी पूरी है. जहां-जहां काउंटिंग स्थल है वहां पूरी व्यवस्था की गई है. तीन लेयर में सुरक्षा के कड़े व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स, जिला बल के पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी निगरानी की जाएगी. पूरी सुरक्षा के बीच मतगणना को लेकर तैयारियां की जा चुकी हैं''. - दीपक कुमार झा, आईजी, राजनांदगांव रेंज

कांटे की है टक्कर: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता भूपेश बघेल इस बार मैदान में उतरे थे. जबकी बीजेपी ने संतोष पांडेय को मैदान में उतारा था. एग्जिट पोल के आए आंकड़ों से बीजेपी जरूर गदगद है लेकिन इस बार राजनांदगांव सीट पर कांटे की टक्कर है.

भारी मतों से राजनांदगांव सीट पर होगी भूपेश बघेल की हार, स्पीकर रमन सिंह का कांग्रेस पर वार - LOK SABHA ELECTION 2024
राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने लगाए धक्का मुक्की के आरोप, पूर्व सांसद ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मारपीट - Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 47.82 प्रतिशत मतदान - Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details