झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनबाद की छह विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी, प्रत्याशियों के बढ़ी धड़कनें - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Assembly election 2024.धनबाद में मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए विधानसभावार अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं.

Votes Counting In Dhanbad
कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह, झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो, बीजेपी प्रत्याशी शत्रुध्न महतो और तारा देवी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 7:52 PM IST

धनबादःजिले की छह विधानसभा के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. टेंट लग चुके हैं और समर्थक और प्रत्याशी अभी से ही टेंट में पहुंचने लगे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बरवाअड्डा के कृषि बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां काउंटिंग की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

सिंदरी विधानसभा, निरसा विधानसभा, धनबाद विधानसभा, झरिया विधानसभा, टुंडी विधानसभा, बाघमारा विधानसभा के ईवीएम और पोस्टल-बैलेट मतों की गणना के लिए नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग के द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से कराया गया. इस दौरान कुल (रिजर्व सहित) 702 कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया. जिसमें ईवीएम काउंटिंग के लिए 462 कर्मी और पोस्टल बैलट काउंटिंग के लिए कुल 240 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

धनबाद में मतगणना की तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सिंदरी के लिए 22 टेबल

सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में पड़े मतों की गणना के लिए कुल 22 टेबल लगाए गए हैं. जिसमें कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर, 26 काउंटिंग सुपरवाइजर और 26 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पोस्टल-बैलट मतों की गणना कुल 8 टेबल पर होगी. इसके लिए कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर और 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

निरसा के लिए 22 टेबल

निरसा विधानसभा क्षेत्र में पड़े मतों की गणना कुल 22 टेबल पर होगी. इसके लिए कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर, 26 काउंटिंग सुपरवाइजर और 26 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट मतों की गणना के लिए कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर और 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

धनबाद के लिए 23 टेबल

धनबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए कुल 23 टेबल लगाए जाएंगे. इसके लिए कुल 28 माइक्रो आब्जर्वर, 28 काउंटिंग सुपरवाइजर और 28 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पोस्टल-बैलेट मतों की गणना कुल 8 टेबल पर होगी. जिसमें कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर और 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

झरिया के लिए 20 टेबल

झरिया विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती के लिए कुल 20 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें कुल 24 माइक्रो आब्जर्वर, 24 काउंटिंग सुपरवाइजर और 24 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पोस्टल-बैलेट मतों की गणना के लिए कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर और 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

टुंडी के लिए 21 टेबल

टुंडी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गणना के लिए कुल 21 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें कुल 25 माइक्रो आब्जर्वर, 25 काउंटिंग सुपरवाइजर और 25 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पोस्टल-बैलेट मतों की गणना के लिए कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर और 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बाघमारा के लिए 21 टेबल

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए पड़े वोटों की गिनती के लिए कुल 21 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें कुल 25 माइक्रो आब्जर्वर, 25 काउंटिंग सुपरवाइजर और 25 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पोस्टल-बैलेट मतों की गणना के लिए कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे. जिसमें कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर और 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मतगणना के पूर्व प्रत्याशियों और समर्थकों का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

वहीं मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं. सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी और टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने अपनी जीत का दावा किया है. वहीं भाजपा और अलग- अलग दलों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित बताया है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: मतगणना को लेकर सुरक्षा पूरी, चुनाव अधिकारी के अलावा सभी वहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

Jharkhand Election 2024: अब रिजल्ट का इंतजार, जानिए मतगणना केंद्र पर कैसी हैं तैयारियां

Jharkhand Election 2024: 23 नवंबर का बेसब्री से सभी कर रहे इंतजार, मतगणना केंद्र पर टेंट में जमे पार्टियों के कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details