रांची: 23 नवंबर 2024 झारखंड के लिए अहम दिन माना जा रहा है. यही वह दिन है, जब इस बार का जनादेश सामने आएगा. दो चरणों में हुए मतदान के बाद सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होते ही झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि, चुनाव आयोग ने पहला रुझान सुबह साढ़े नौ बजे आने की संभावना जताई है. इन सबके बीच मतगणना स्थलों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शुक्रवार 22 नवंबर को जिला स्तर पर बनाए गए मतगणना स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पंडरा स्थित बाजार समिति में होगी. बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर उपायुक्त और एसएसपी द्वारा पुलिस बलों के साथ सभी मतगणना कर्मियों को ब्रीफ किया गया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई.
प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कॉउटिंग हॉल
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कॉउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. रांची में मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में एसएसपी रांची चंदन सिन्हा ने बताया कि थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. सुरक्षा जांच के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.