जगदलपुर: बस्तर दशहरे के लिए हर साल नया रथ तैयार किया जाता है. इस साल भी रथ बनाने की तैयारी चल रही है. रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने गया ग्रामीण हादसे का शिकार हो गया. हादसे में ग्रामीण के पैर में गंभीर चोटे आई हैं. घायल ग्रामीण को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ग्रामीण का कहना है कि उससे मिलने के लिए अबतक जिला प्रशासन को कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. दशहरा समिति के सदस्य भी उसका हाल चाल लेने नहीं आए. घायल ग्रामीण का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में उसे मदद की दरकार है.
बस्तर जिला प्रशासन से मदद की मांग: घायल ग्रामीण पंचम निषाद का कहना है कि वो अपने साथियों के साथ दरभा के जंगल में लकड़ी काटने गया था. रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने के दौरान पेड़ का एक हिस्सा उसके पैरों पर गिर गया. हादसे में उसे गंभीर चोटे आई. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है. डॉक्टर ने ग्रामीण के पैर का ऑपरेशन भी कर दिया. पंचम का कहना है कि मुश्किल की इस घड़ी में उसकी मदद के लिए कोई भी अधिकारी और बस्तर दशहरा समिति के लोग सामने नहीं आए.