धमतरी में 15 अगस्त को शानदार परेड की तैयारी पूरी, कलेक्टर मैडम ने लिया जश्न की तैयारियों का जायजा - Preparations for 15th August parade - PREPARATIONS FOR 15TH AUGUST PARADE
धमतरी में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भव्य जश्न की तैयारी जिला प्रशासन ने की है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद आज कलेक्टर पहुंची. जिले के डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में परेड का अभ्यास किया गया. धमतरी में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ध्वजारोहण करेंगे.
कलेक्टर ने लिया जश्न की तैयारियों का जायजा (ETV Bharat)
धमतरी: 15 अगस्त का जश्न इस बार धमतरी में बड़े ही जोश शोर के साथ मनाया जाएगा. जिला स्तरीय मुख्य समारोह में इस बार कुरुद विधायक अजय चंद्राकर झंडा फहराएंगे. झंडोतोलन की तैयारियों को देखने के लिए खुद कलेक्टर नम्रता गांधी आज एकलव्य खेल परिसर पहुंचीं. खेल परिसर में परेड का पूर्वाभ्यास भी किया गया. तैयारियों का जायजा लेने आई नम्रता गांधी सभी तैयारियों को देख संतुष्ट नजर आईं.
तैयारियों का जायजा (ETV Bharat)
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा: कलेक्टर ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार सभी होने वाले कार्यक्रमों के रिहर्सल को देखा. आज मुख्य रुप से परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्लाटूनों का मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का अभ्यास किया गया.
''स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार कोटवार संघ को मिलाकर 12 प्लाटूनों की ओर से मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी जाएगी. पंद्रह अगस्त के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्कूली बच्चों की ओर से कई कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे''. - नम्रता गांधी, कलेक्टर, धमतरी
कुरुद विधायक अजय चंद्राकर फहराएंगे धमतरी में तिरंगा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि होंगे. चंद्राकर डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. झंडा फहराने के बाद परेड की सलामी लेंगे. परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा.