इंदौर. मध्यप्रदेश के महू में हर वर्ष अंबेडकर जयंती के मौके पर राज्य शासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम 13 और 14 अप्रैल को आयोजित होता है. महू डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में अलग-अलग हिस्सों से अनुयाई आते हैं. यहां 13 अप्रैल से ही अनुयायियों का पहुंचना शुरू हो जाता है.
अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, एडीएम गौरव बेनल और एसडीम चरणजीत सिंह हुड्डा सहित आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पर हजारों की संख्या में अनुयाई पहुंकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. इस आयोजन में शामिल होने वाले अनुयायियों के लिए शासन द्वारा ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाती है. शासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दिया गया.
ये भी पढ़ें: |