दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी, त्रिस्तरीय सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया ईवीएम - delhi counting Preparation complete - DELHI COUNTING PREPARATION COMPLETE

Ghaziabad counting Preparation completed : दिल्ली सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होनी है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी कर्मियों के प्रशिक्षण का काम पूरा हो गया है.

लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी
लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 8:45 PM IST

लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी (ETV BHARAT)

गाजियाबाद/नई दिल्ली:4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में होगी. लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आईटीएस मोहन नगर में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें 114 मतगणना पर्यवेक्षक, 114 मतगणना सहायक, 114 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ 114 माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कराया गया. 44 अधिकारियों को बैलेट पेपर की मतगणना के लिए प्रशिक्षण कराया गया है.

गाजियाबाद जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर सभी कर्मियों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी. गर्मी को देखते हुए कूलर, पंखा, भोजन, पानी सहित अन्य सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जाएगा. कार्मिक प्रभारी अभिनव गोपाल के मुताबिक कार्मिकों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस प्रकार से मतदान सफलता पूर्वक कराया गया है ठीक उसी प्रकार मतगणना भी अच्छी तरह से कराए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्य में सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हथियार आदि मतगणना स्थल तक नहीं पहुंचना चाहिए. मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए.

नगर निगम के अधिकारियों और ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर फॉगिंग करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्मिक, पार्टी एजेंटों, मीडिया कर्मियों सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएंगे.

ये भी पढ़ें :द‍िल्‍ली में लोकसभा चुनाव संपन्‍न, इन जगहों पर होगी मतगणना, देखें काउंट‍िंग सेंटर्स की पूरी ल‍िस्‍ट

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और उम्मीदवारों के साथ बैठक की जा चुकी है. जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना से संबंधित निर्देशों से अवगत कराया गया है. मतगणना कर्मचारियों की ट्रेनिंग हो चुकी है अभी रेंडमाइजेशन का एक दौर बाकी है. इस तरह मतगणना को लेकर तैयारी पूरी है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में EVM को स्ट्रांग रूम में किया गया शिफ्ट, मतगणना केंद्र किले में तब्दील -

ABOUT THE AUTHOR

...view details