झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: नाला और जामताड़ा में मतदान की तैयारी पूरी, डीसी ने इस तरह मतदान कर्मियों को किया रवाना - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

जामताड़ा समाहरणालय परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को बूथों की ओर रवाना किया गया. इस दौरान डीसी ने मतदानकर्मियों का हौसला बढ़ाया.

Voting In Jamtara
मतदानकर्मी को गुलाब का फूल भेंट करतीं जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 5:03 PM IST

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जामताड़ा में सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. 20 नवंबर को जामताड़ा और नाला विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को जामताड़ा समाहरणालय परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को गुलाब का फूल भेंटकर बूथों के लिए रवाना किया. इस दौरान डीसी ने मतदानकर्मियों की हौसलाआफजाई की. साथ ही मतदान कर्मियों को निर्भीक होकर मतदान कराने की अपील की.

मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसे लेकर सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों में गद्दा, दरी और सोलर लालटेन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि अंधेरा होने पर लाइट की कोई परेशानी न हो. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला-पुरुष लाइन के अलावा दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए अलग लाइन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि दिव्यांग और बुजुर्गों को मतदान करने में कोई परेशानी न हो. वहीं बूथों की ओर रवाना होने से पूर्व मतदानकर्मियों में गजब का उत्साह नजर आया.

जामताड़ा में वोटिंग की तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देतीं डीसी कुमुद सहाय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर के लिए खास व्यवस्था

इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जामताड़ा कुमुद सहाय ने कहा कि मतदान केंद्रों में सारी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और वाहन की व्यवस्था की गई है. वहीं मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए मतदानकर्मी, बुधवार को होगा मतदान

Jharkhand Assembly Elections 2024: मांडू विधानसभा में मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, EVM लेकर मतदान कर्मी निकले बूथ पर

Jharkhand Election 2024: वोटिंग के लिए प्रशासन तैयार, पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details