बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी के लिए तैयारी शुरू, पाटलिपुत्र खेल परिसर का इंडोर स्टेडियम हो रहा तैयार

बिहार में 3 साल बाद प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन होने जा रहा है.पाटलिपुत्र खेल परिसर का इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी मैच का आयोजन होगा. 26 जनवरी से 31 जनवरी तक खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग मैच को लेकर इनडोर स्टेडियम में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 6:02 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना : बिहार की राजधानी पटना मेंप्रो कबड्डी लीगकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. पटना पाइरेट्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर 26 जनवरी को बंगाल वारियर्स के खिलाफ मुकाबला करेगी. प्रो कबड्डी लीग मैच को लेकर पटना पाइरेट्स की टीम प्रतिदिन 4 घंटे पसीना बहा रही है. प्रो कबड्डी लीग को लेकर इंडोर स्टेडियम में बड़ा-बड़ा लाइट लगाया जा रहा है. बिहार के लोगो को इस प्रो कबड्डी लीग मैच देखने का बेसब्री से इंतजार है . नीरज कुमार के कंधे पर पटना पाइरेट्स की टीम प्रदर्शन करेगी.

लीग में संदीप कुमार होंगे आकर्षण का केंद्र : इस टीम में शामिल बिहार के लाल संदीप कुमार आकर्षण का केंद्र रहेंगे. बिहार सरकार और खेल विभाग प्रो कबड्डी लीग मैच का आयोजक है. जिसके लिए खेल विभाग के तरफ से तमाम तैयारी पूर्ण की जा रही है. खेल विभाग के डीजी रवींद्रण शंकरण ने जानकारी दिया कि बिहार में खेल का माहौल बदल गया है और बिहार के लाल संदीप कुमार पटना पाइरेट्स टीम में शामिल है. बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.

"इनडोर स्टेडियम अब देश का पहला इनडोर स्टेडियम हो गया है. जहां सात लेयर का वुडन फ्लोर है. रिनोवेशन के बाद कई मैच इंडोर स्टेडियम में कराया गया. 26 जनवरी से यहां प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला होना है. इंडोर स्टेडियम का फ्लोर खराब हो चुका था. जिसको लेकर विभाग में पहल करते हुए वियतनाम से मंगाए गए मेपल वुड के अलावा पाइन व अन्य सामग्रियों से सात लेयर का वुडन फ्लोर बनाया गया है." - रवींद्रण शंकरण, डीजी, खेल

मेपलवुड से तैयार हो रहा फर्श :खेल डीजी ने बताया कि सबसे खास है कि जिस एजेंसी से काम करवाया गया है वो एजेंसी हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का इनडोर स्टेडियम बनाया है. उसी एजेंसी से तैयार करवाया गया है. इस स्टेडियम को बनाने के लिए बिहार के अलावा राजस्थान और गुजरात से भी मजदूर को बुलाया गया था. पूरे फर्श को नई मेपल की लकड़ी से बदल दिया गया. इसमें कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, कैरम, शतरंज, भारोत्तोलन, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, शूटिंग और अन्य इनडोर खेलों जैसे खेलों की सुविधा है.

कई कटेगरी के टिकट उपलब्ध : प्रो कबड्डी लीग मैच देखने वाले लोगों के लिए श्रेणी वाइज टिकट दर रखा गया है. वीआईपी 1500 वीवीआईपी 2500, वीवीआईपी हॉस्पिटैलिटी 5000, वीवीआईपी प्लेयर्स गैलरी के लिए 1800, वीआईपी बालकनी के लिए 1200 और प्रीमियम स्टैंड के लिए 1100 और जनरल ₹800 रखा गया है. जो लोग भी ऑनलाइन टिकट खरीदारी करना चाहते हैं. वह बुक माई शो से टिकट ले सकते हैं और इसके साथ ही 25 जनवरी को ऑफलाइन के लिए काउंटर भी लगाया जाएगा.

26 से 31 जनवरी तक होगा प्रो कबड्डी लीग : बता दें कि 26 से 31 के बीच में कुल 11 प्रो कबड्डी लीग मैच खेला जाएगा. पटना पाइरेट्स की टीम 26 जनवरी को बंगाल वारियर्स के खिलाफ मैच खेलेगी. 27 जनवरी को पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच होगा. 29 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ होगा. 31 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैच होगा.

ये भी पढ़ें :पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 26 जनवरी से प्रो. कबड्डी लीग के मैच, पटना पाइरेट्स टीम पहुंची घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details