प्रयागराज :संगमनगरी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के साथ ही नगर निगम भी लोगों की जरूरतों को देखते हुए फ्लैट्स बनाएगा. नगर निगम अपनी खाली पड़ी जमीनों को फिलहाल चिह्नित कर रहा है. इस क्रम में शहर के व्यावसायिक और अति व्यस्त इलाके नखास कोहना में दो अपार्टमेंट बनाकर करीब 100 फ्लैट्स देने की तैयारी चल रही है. खास यह कि बेशकीमती जमीन पर बनने वाले फ्लैट्स की कीमतें कम ही रखी जाएंगी. साथ ही वे सभी जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी, जो किसी भी अपॉर्टमेंट्स में आवश्यक हैं. जानिए नगर निगम की क्या है खास योजना.
1 एकड़ में 4-4 मंजिला दो अपॉर्टमेंट्स:प्रयागराज नगर निगम के महापौर गणेश केशरवानी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबों को आवास देने के सपने को साकार करने के लिए नगर निगम अब अपार्टमेंट्स बनाकर फ्लैटों का आवंटन करेगा. बताया कि नगर निगम पुराने शहर के शाहगंज चौराहे के पास काटजू रोड पर (नखास कोहना) एक एकड़ जमीन पर आवासीय योजना की तैयारी कर रहा है. नगर निगम 4-4 मंजिला दो अपार्टमेंट बनाएगा. दोनों अपार्टमेन्ट्स में करीब सौ फ्लैट्स बनाए जाएंगे.
25 करोड़ आएगी लागत, सभी सुविधाएं भी:महापौर ने बताया कि इन फ्लैट्स को जरूरतमंदों को देने की योजना बनाई जा रही है. दोनों अपॉर्टमेंट्स के निर्माण में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी. अपार्टमेंट्स में सभी प्रकार की सुविधाएं आवंटियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी. वहीं, फ्लैट्स की लागत और इसके एरिया को लेकर अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन निगम की योजना है कि किफायती दर में ही लोगों को फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएं.
निर्माण के साथ ही शुरू होंगे आवंटन:नगर निगम सूत्रों के मुताबिक पहले इस आवसीय योजना में अलग-अलग कैटेगरी के फ्लैट बनाने की तैयारी थी लेकिन अब वहां पर ऐसे फ्लैट्स बनाकर आवंटित किए जाएंगे, जो आम आदमी की पहुंच के दायरे में हो. इन चारमंजिला दो अपार्टमेंट्स के निर्माण के साथ ही इसमें आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. आवंटन प्रक्रिया पूरी करने के बाद दो साल में अपार्टमेंट्स बनाकर आवंटियों को फ़्लैट देने की योजना है. माना जा रहा है कि अगले 4 महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा. महापौर उमेश चंद्र गणेश केशरवानी ने बताया कि नगर निगम की तरफ से जब यह अपार्टमेंट बनाया जाएगा तो उसमें सभी प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा.