आगरा:मुगलिया सल्तनत का केंद्र रहा आगरा का किला एक बार पुरानी सजधज के साथ अपने इतिहास से लोगों को रूबरू कराएगा. 450 साल पुराने आगरा किले में अब 22 सितंबर से लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन करने की तैयारी है. ट्रायल रन में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शो के नियमित शुरू हो जाएगा. इस बार आगरा किले के लाइट एंड साउंड शो में मुगलिया इतिहास, राजपूतों-छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा भी गूंजेगी. इसके साथ ही इस बार लाइट एंड साउंड शो में प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए दर्शकों को तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी. जिससे आगरा में टूरिज्म के साथ ही पर्यटकों के नाइट स्टे बढ़ने की उम्मीद है. इस बारे में जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह को मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है.
देश में पर्यटन के गोल्डन ट्रायंगल के रूप में आगरा आता है. देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, ग्वालियर और अन्य पर्यटन सिटी से यह सीधे जुडा हुआ है. इसलिए भारत भ्रमण पर आने वाले विदेशी मेहमान दिल्ली आते हैं तो वहां से सीधे आगरा आकर जयपुर, ग्वालियर-खुजराहो जाते हैं. इससे आगरा में पर्यटकों का नाइट स्टे बढेगा. सरकार भी तमाम जतन कर रही है कि पर्यटक रात में आगरा में प्रवास करें. इसी दिशा में पर्यटन विभाग ने आगरा किला में पांच साल से बंद लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की प्लानिंग की. ये लाइट एंड साउंड शो आगरा किला मेंप्रो पूअर टूरिज्म स्कीम के तहत शुरू हो रहा है. जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने 8.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें 1.50 करोड़ रुपये सॉफ्टवेयर पर खर्च हुए हैं.
2019 से बंद है लाइट एंड साउंड शो :दरअसल, आगरा किला में पर्यटकों के लिए सबसे पहले सन 2004 में लाइट एंड साउंड शो की शुरूआत हुई. जिससे तहत आगरा किले में पर्यटक शाम के समय लाइट एंड साउंड शो देखते थे. सन 2011 तक पर्यटकों ने लाइट एंड सांउड शो देखा. फिर ये शो बंद कर दिया गया. कुछ महीने बाद 2011 में ही फिर से शो शुरू हुआ. जो लगातार 8 साल तक चला. इसके बाद लाइटों समेत तमाम उपकरण खराब होने पर शो 2019 में फिर बंद हो गया. तभी से ये शो बंद है.
पहले ये था टिकट और टाइमिंग:बता दें कि सन 2019 तक आगरा किले में हिंदी और अंग्रेजी में लाइट एंड साउंड शो चलता था. शो का समय शाम 6.15 से 7.15 तक और अंग्रेजी में 7.30 से 8.30 बजे तक तय था. तब शो के टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 70 रुपये, छात्रों के लिए 40 रुपये और विदेशी पर्यटक के लिए 200 रुपये के थे.
बेहद खास होगा लाइट एंड साउंड शो :आगरा किले में शुरू होने वाला लाइट एंड सांउड शो अपडेट होगा. जो अत्याधुनिक तकनीक में देखने के लिए मिलेगा. इस शो की स्क्रिप्ट के मुताबिक, चौहान शासकों के बनवाए गए बादलगढ़ की आगरा किला बनने की पूरी कहानी, आगरा किला से राजपूत वंश का संबंध, मुगलों का इतिहास, छत्रपति शिवाजी का शौर्य, गुरु गोविंद सिंह की वीरता, 1857 का गदर और अंग्रेजी हुकूमत के दौरान की अहम घटनाएं लाइट एंड साउंड देखने को मिलेंगी.