देवघर:जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए देवघर नगर निगम के कर्मचारी प्रतिदिन साफ सफाई करते हैं. लेकिन लगातार बढ़ रही आबादी और बाहर के राज्यों से आने वाले पर्यटकों की वजह से गंदगी का अंबार भी आए दिन देखने को मिल रहा है. खासकर दिसंबर और जनवरी के महीने में देवघर शहर में बाहर के राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है. ऐसे में यहां के साफ सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारी प्रतिदिन कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
इस बैठक में शहर के मुख्य चौराहे को साफ रखने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित सिन्हा बताते हैं कि शहर की सफाई निगम की जिम्मेदारी ही नहीं प्रतिबद्धता भी है. इसलिए अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने के लिए साफ-सफाई के काम निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन किए जाते हैं, जिसकी निगरानी अधिकारियों के द्वारा रखी जाती है.
नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि देवघर नगर निगम अपने स्तर से साफ सफाई करता ही है. साथ ही स्थानीय लोगों से, कंट्रोल रूम के माध्यम या फिर अन्य माध्यम से मिलने वाली सूचना के आधार पर भी कार्रवाई के साथ सफाई का काम किया जाता है. शहर के नंदन पहाड़ी, त्रिकुट पहाड़, मंदिर क्षेत्र, टावर चौक सहित मुख्य इलाकों में कर्मचारियों को विशेष रूप से सफाई के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में बाहर के राज्यों से आने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा देखी जाती है. ऐसे में बाहर से आए सैलानियों के बीच देवघर नगर निगम की बेहतर छवि बने, इसे लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.