करौली. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा बुधवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत वंचित वर्गों के उद्यमियों को ऋण सहायता वितरण कार्यक्रम मे शिरकत की. इसके साथ ही बैरवा ने आउटरीच कार्यक्रम के तहत पीएम सूरज पोर्टल के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लाभार्थियो चेक वितरित किया.
उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि देशभर में पिछले दस वर्षों से सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय ने हासिए पर रहने वाले विधार्थियों के लिए छात्रवृति देने के साथ अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से सीमांत वर्गों के सशक्तिकरण को लेकर रियायती दर पर ऋण के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. बैरवा कहा कि समाज का कोई भी वर्ग केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे.
इसे भी पढ़ें-मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण- प्रेमचंद बैरवा
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक रूप से वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लोगों के पुनर्वास के अवसर प्रदान करने का अधिकार है. इसके लिए विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियेां के साथ, हाइब्रिड मोड में, एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने लाभार्थियो को चेक और आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए.
मदनमोहनजी और कैलादेवी के किए दर्शन :कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बैरवा आराध्य देव मदनमोहन जी के दरबार में पहुंचे. उन्होंने मदनमोहनजी के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. साथ ही मदनमोहनजी मंदिर परिसर मे महिला मंडली के साथ होली गायन में हिस्सा लेकर होली के गीतों का आनंद उठाया. इसके बाद बैरवा ने कैलादेवी के दर्शन किए और जयपुर के लिए रवाना हो गए.
अलवर में वंचित वर्गों के लिए आऊटरीच कार्यक्रम : अलवर में भी वंचित वर्गों के लिए आउटरीच योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया. सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. योजना के अन्तर्गत समाज के वंचित वर्गों को शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के समान अवसर प्रदान करने एवं पुनर्वासआउटरीच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. अलवर शहर के राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में SU-RAJ कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लाभार्थियों को पीएम- सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च तथा पीपीई किट एवं आयुष्मान हैल्थ कार्ड वितरित किए जाने के साथ-साथ लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया. केंद्रीय मंत्री व अलवर से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास चाहते हैं. उनका ध्येय है कि हर गांव-ढाणी तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले, ताकि देश आगे बढ़े. आज का युग शिक्षा का युग है. पूरे विश्व में भारत की चर्चा हो रही है. ये सब मोदी जी के नेतृत्व में ही हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से जिन योजनाओं को आमजन के लिए चलाया जा रहा है उसका लाभ लोगों को मिल रहा है.