दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाड़ी का शीशा टूटने पर दिल्ली में युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या - Prem Nagar murder case - PREM NAGAR MURDER CASE

Murder in Delhi: दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में एक शख्स की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार देर रात कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों और रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी. मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उससे एक गाड़ी का शीशा टूट गया था. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

जानकारी के अनुसार, प्रेम नगर थाना इलाके में एक युवक से एक गाड़ी का शीशा टूट गया, जिसके बाद कुछ लड़के उसे ढूंढते-ढूंढते उसके घर जा पहुंचे. ऐसे में जान बचाने के लिए युवक ने घर को अंदर से बंद कर लिया और छत पर चढ़ गया. लाठी-डंडों और रॉड से लैस हमलावरों ने घर में दाखिल होने के लिए दरवाजे को तोड़ने का भी प्रयास किया. इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई, लेकिन हमलावर घर में दाखिल न हो सके. इसके बाद वो वापस लौट गए.

माहौल शांत होने के बाद युवक अपने घर से बाहर निकला. इसी दौरान घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग गया और पास में ही इकट्ठा हुए पानी में घुस गया. इसके बाद हमलावरों ने उसे पानी से बाहर निकाला और उसके बाद उस पर लाठी डंडों और रॉड से हमला करना शुरू कर दिया. अंत में हमलावर उसे बेसुध हालत में छोड़कर चले गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद प्रेम नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक अपने बुजुर्ग पिता के साथ प्रेम नगर इलाके में रहता था. मां की मौत के बाद से मृतक दिमागी रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है, और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 24, 2024, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details