उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती को बंधक बनाकर पीटा, तीन तलाक देकर घर से निकाला, पत्नी बोली- दूसरी महिला से बात करता है पति - Pregnant woman - PREGNANT WOMAN

मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में पति ने अवैध संबंधों के चलते अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. आरोप है कि पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

्पिे
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 7:58 AM IST

मेरठ :लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को बंधक बनाकर पीटा और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. इसके साथ ही पति पर किसी गैर महिला से संबंध होने का भी आरोप लगा है. घटना के बाद महिला ने किसी तरह मायके वालों को सूचना दी. घायल महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 3 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ लिसाड़ीगेट के रहने वाले असीम से हुई थी. निकाह के बाद विवाहिता 8 माह की गर्भवती है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के एक अन्य महिला के साथ संबंध हैं.

पीड़िता ने बताया कि उसका पति सोमवार की रात 12:30 बजे किसी महिला से फोन पर बात कर रहा था. पीड़िता ने विरोध किया तो पति ने पत्नी को बंधक बनाया और जमकर मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि कई बार गिड़गिड़ाने के बाद भी पति ने जानवरों की तरह बर्ताव किया.

तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. किसी तरह महिला ने अपने मायके वालों से सम्पर्क किया. मायके वाले महिला तक पहुंचे और पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट करने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर महिला को थाने ले आई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को जिला अस्पताल भिजवाया.

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को थाने लेकर आई. पुलिस ने महिला से पूरे मामले की जानकारी ली है. तहरीर के आधार पर तीन तलाक और बंधक बनाकर मारपीट के मामले में मुकदमा लिखा जा चुका है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : एटा: घरेलू कलह में पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगा दी छलांग

यह भी पढ़ें : MP: सतना में नेता मैडम बनीं चंडी, खुल्लमखुल्ला की पुलिसवाले की चप्पल से जमकर धुनाई, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details