उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में ऋतेश्वर महाराज बोले- धर्म और राजनीति अलग नहीं है, इसका मेल शरबत जैसा - Riteshwar Maharaj predicted Modi

Gorakhpur में श्रीआनंदम धाम पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज ने भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार, साथ ही बोले कि धर्म और राजनीति अलग नहीं, इसका मेल शरबत की तरह होना चाहिए.

Prediction of Riteshwar Maharaj in Gorakhpur
गोरखपुर में ऋतेश्वर महाराज की भविष्यवाणी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 4:51 PM IST

तीसरी बार मोदी सरकार बनने की भविष्यवाणी

गोरखपुर: गोरखपुर में श्रीआनंदम धाम पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार. ऋतेश्वर महाराज बुधवार को गोरखपुर में थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिस तरह से देश और प्रदेश कि मोदी- योगी सरकार भारतीय संस्कृति, परंपरा और धर्म की रक्षा करते दिखाई दे रही है, सनातन धर्म को स्थापित कर रहे हैं. उसे देखते हुए एक नागरिक के रूप में वह कह सकते हैं कि देश के लोगों के मन मस्तिष्क में, यही विचार पैदा हो रहा है कि, तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति को कभी भी अलग करके नहीं देखा जा सकता. इन दोनों का कार्य है लोकहित और लोक जागरण. अगर इन दोनों को मिला दिया जाए और यह शरबत के रूप में कार्य करने लगे तो, इसके परिणाम में और मिठास देखने को मिलेगी.

एजेंट कहने वालों से मुझे कोई तकलीफ नहीं:मोदी- योगी- अमित शाह का नाम लेने वाले संतों के बारे में यह कहना कि, वह बीजेपी के नेता बन गये हैं तो यह गलत है. उनका किसी दल से लेना देना नहीं है लेकिन, जो अच्छा कार्य करेगा, उसका नाम, गुणगान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग एजेंट जैसे शब्द का भी प्रयोग करते हैं, जबकि वह एजेंट का अर्थ नहीं जानते. एजेंट का मतलब होता है संवादी. जो किसी भी प्रकार की सूचना को लोगों तक पहुंचाए. कोई भी विपक्षी दल का नेता या व्यक्ति उन्हें एजेंट कहता है तो उन्हें इससे कोई गुरेज नहीं है.

'गौ रक्षा के लिए सभी हिंदूओं को एकजुट होना पड़ेगा': गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिये जाने, देश में गो हत्या बंद करने के सवाल पर ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि, यह तभी संभव है जब सभी हिंदू गौ रक्षा के लिए एकजुट हों जाए. दोष हम हिंदुओं का ही है गो हत्या को लेकर. हम गायों को जरूरत के हिसाब से पालते हैं और फिर सड़कों पर छोड़ देते हैं. जिसका नतीजा होता है कि उन्हें काटने वाले पकड़ ले जाते हैं. ऐसी दुर्दशा मथुरा वृंदावन में भी देखने को मिल रही है. ऐसे में समय की जरूरत है कि गाय-बछड़ों को पालने और उन्हें बचाने के लिए हिंदू आगे आए. साथ ही साथ अपने बच्चों में भी भारतीय संस्कृति, परंपरा और सनातन धर्म के संस्कार भरने का कार्य करें.

यह भी पढ़ें :VIDEO अयोध्या पहुंचा विशालकाय 1100 किलो का नगाड़ा, तीन माह बनाने में लगे, मुस्लिम कारीगरों का भी योगदान

Last Updated : Mar 14, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details