देहरादून:उत्तराखंड में बीते दिन कई जगह बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिला. बारिश और बर्फबारी से तापमान में खासी गिरावट आई है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर बारिश की संभावना जताई है. जबकि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश की नहीं होने से मौसम शुष्क बना था, लेकिन बीते दिन मौसम ने अचानक करवट बदली. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने लगी हैं. पर्वतीय जिलों में बारिश से एक बार फिर ठंड लौट आई है.
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान:गौर हो कि बीते दिन उत्तराखंड में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला. सीमांत जनपद पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हुई. जहां बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं बारिश और बर्फबारी से तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिली. वहीं बारिश और बर्फबारी से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. जहां एक ओर सुबह और शाम ठंड पड़ रही है, तो वहीं दिन के समय गुनगुनी धूप का लोग लुत्फ उठा रहे हैं.