उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पीआरडी स्थापना दिवस, कैबिनेट मंत्री ने की कई घोषणाएं, बेटियों की शादी में मदद का भरोसा - PRD FOUNDATION DAY IN DEHRADUN

मृतकों के आश्रितों और घायल पीआरडी जवानों को बांटे गये चेक, जवानों को कियाॉ गया सम्मानित

PRD FOUNDATION DAY IN DEHRADUN
देहरादून में पीआरडी स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 6:29 PM IST

देहरादून: बुधवार को प्रांतीय रक्षक दल (PRD) का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने PRD जवानों के लिए कई घोषणाएं भी की. जिनमें PRD जवानों की बेटियों की शादी में सरकार द्वारा 50 हजार की मदद, रिटायरमेंट पर पीआरडी जवानों को व्यावसायिक प्रशिक्षण की बात कही गई.

युवा कल्याण निदेशालय मैदान ननूरखेड़ा में PRD का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. रैतिक परेड के आयोजन में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सबसे पहले खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद परेड ने मंच के सामने तेज चाल चलते हुए कैबिनेट मंत्री को सलामी दी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा पहले प्रांतीय रक्षक दल का स्थापना दिवस नियमित रूप से नहीं मनाया जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 2022 से यह तय किया कि हर साल स्थापना दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने मंच से ही स्थापना दिवस के आयोजन हर जिले में करने के निर्देश में विभाग के अधिकारियों को दिए . उन्होंने कहा चाहे चुनाव हो या चार धाम यात्रा, या फिर कहीं कानून व्यवस्था की समस्या हो, हर जगह पीआरडी के जवानों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई है.

देहरादून में पीआरडी स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने विभिन्न घटनाओं में मृतकों के आश्रितों और घायल हुए पीआरडी जवानों को 1.5 लाख रुपये तक के चेक भी प्रदान किये. इस मद में कुल 15 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गयी. इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा पीआरडी जवानों के लिए विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है. उन्हें उम्मीद है कि आगे भी वे जवानों के हित में बड़े निर्णय करेंगी. इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने संशोधित एक्ट में पीआरडी जवानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की.

देहरादून में पीआरडी स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

वनभूलपुरा में घायल PRD जवान ने साझा किये अनुभव: स्थापना दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न घटनाओं में जान कुर्बान करने वाले जवानों के मृतकाश्रितों को डेढ़ लाख और एक लाख की सहायता राशि की चेक प्रदान किए. इनके अलावा विभिन्न घटनाओं में घायल होने वाले जवानों को भी 50-50 हजार की सहायता राशि की चेक दिए गए. सहायता पाने वालों में पूजा थापा, दर्शनी देवी, मीना देवी, विक्रा देवी, सुमन देवी रजनी देवी, ललित सिंह, पार्वती देवी, राजेंद्र प्रसाद, हरीश चंद, गौतम, सुरेश मनवाल, गगनदीप सिंह और रेनू शामिल रहे. हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा में जबरदस्त बलवे में घायल हुए गगनदीप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया पीआरडी जवान हमेशा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहते हैं. उन्होंने बताया हल्द्वानी में हिंसा भड़कने पर उनको भी वहां पर डिप्लॉय किया गया था. वे भारी पथराव और हिंसा का शिकार हुए.

पढे़ं-'15 साल की नौकरी' पर PRD जवान का पलटवार, निदेशक पर लगाए आरोप, सबूत के तौर पर पेश किया आदेश

Last Updated : Dec 11, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details