उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त से कहासुनी के बाद छात्रा ने कोचिंग की दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - Student suicide in Prayagraj - STUDENT SUICIDE IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज में एक छात्रा के संदिग्ध हालात में आत्महत्या (Student murdered in Prayagraj) करने का मामला सामने आया है. छात्रा के पिता का आरोप है कि बेटी को कोचिंग की छत से धकेल कर मारा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आत्महत्या समाधान नहीं.
आत्महत्या समाधान नहीं. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:37 AM IST

प्रयागराज :कर्नलगंज थाना क्षेत्र में दोस्त के साथ कहासुनी के बाद एक छात्रा ने कोचिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा से झगड़ने वाले युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे छात्रा के पिता ने बेटी को कोचिंग की छत से धकेल कर मारने का आरोप लगाया है.

सुसाइड समस्या का हल नहीं. (Photo Credit: ETV Bharat)

बताया जा रहा कि प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हवाई जहाज चौराहे पर स्थित एक निजी कोचिंग के बाहर एक छात्र और छात्रा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस दौरान छात्र ने छात्रा का मोबाइल जमीन पर पटक दिया. इसके बाद नाराज छात्रा भागकर कोचिंग की छत पर पहुंच गई और वहां से छलांग लगा दी. इसके बाद आसपास मौजूद लोग छात्रा को पहले निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरो ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

वहीं कोचिंग के बाहर मौजूद लोगों ने छात्र को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक छत से गिरने की वजह से छात्रा की मौत की बात पता चली है. छात्रा के परिवारवालों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी. जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि छात्रा ने आत्महत्या की है या उसे छत से फेंका गया है. बहरहाल छात्रा के कथित साथी छात्र को पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ हो रही है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में आत्महत्या करने वाले सिपाही का शव लेकर धरने पर बैठे परिजन, हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें : अवसादग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details