फिरोजाबाद:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ की व्यवस्था के नाम पर पैसा तो खर्च किया गया लेकिन व्यवस्थाएं कुछ नहीं की गईं. यही वजह है के वहां जाने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पक्ष में जनादेश होने का दावा किया. वहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा नेता ने कहा कि वहां बेईमानी होने के बाद भी जनता ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है.
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात की. उनसे जब पूछा गया कि शुक्रवार को कुंभ मेला में फिर पांचवीं बार आग लगी है, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कोई व्यवस्था नहीं की गई. जबकि पैसा काफी खर्च किया गया है. हमें भी दो बार कुंभ आयोजित करने का मौका मिला तो व्यवस्था काफी अच्छी रही, लेकिन इस बार भारी भरकम धनराशि खर्च करने के बाद भी व्यवस्था न होने के कारण लोग परेशान हैं.