उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ में फिर से आग लगने पर शिवपाल का योगी पर निशाना, बोले- पैसा तो खूब खर्च हुआ लेकिन व्यवस्थाएं नहीं - MAHAKUMBH 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का सपा नेता ने किया दावा

फिरोजाबाद में शिवपाल ने योगी सरकार पर निशाना साधा.
फिरोजाबाद में शिवपाल ने योगी सरकार पर निशाना साधा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 6:32 PM IST

फिरोजाबाद:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ की व्यवस्था के नाम पर पैसा तो खर्च किया गया लेकिन व्यवस्थाएं कुछ नहीं की गईं. यही वजह है के वहां जाने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पक्ष में जनादेश होने का दावा किया. वहीं, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा नेता ने कहा कि वहां बेईमानी होने के बाद भी जनता ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है.

फिरोजाबाद में शिवपाल ने योगी सरकार पर निशाना साधा. (Video Credit; ETV Bharat)

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात की. उनसे जब पूछा गया कि शुक्रवार को कुंभ मेला में फिर पांचवीं बार आग लगी है, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कोई व्यवस्था नहीं की गई. जबकि पैसा काफी खर्च किया गया है. हमें भी दो बार कुंभ आयोजित करने का मौका मिला तो व्यवस्था काफी अच्छी रही, लेकिन इस बार भारी भरकम धनराशि खर्च करने के बाद भी व्यवस्था न होने के कारण लोग परेशान हैं.

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी दावा करे, लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. कहा कि वैसे तो वहां से हम ही जीते रहे हैं. हमारे सांसद भी इस क्षेत्र से आते हैं, लेकिन इस बार सरकार ने वहां काफी बेईमानी की है. कहा कि वहां कौन जीतेगा यह तो कल ही पता चलेगा, लेकिन बेईमानी के बावजूद जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में वहां पर रिकार्ड मतदान किया है.

यह भी पढ़ें : कुंभ से कहां चले जाते हैं नागा साधु? आम जन के बीच क्यों नहीं दिखते - MAHAKUMBH 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details