प्रयागराज :महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होगी. तेजी से इसकी तैयारियां चल रहीं हैं. इसे लेकर मंत्री निरीक्षण कर इंतजामों को परख रहे हैं. बुधवार को यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए शुरू होने वाले हेलीकॉप्टर सेवा के बारे में भी बताया. मेले में आने वाले लोग महज 3 हजार रुपये देकर पूरे मेला क्षेत्र का हवाई दर्शन कर सकेंगे.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि देश में इस महाकुंभ के भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मेले की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. यह सनातन संस्कृति का दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. दुनिया के लगभग 50 देशों के राजनयिक इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले हैं. किसी भी इलाके की बोली-भाषा को समझने में दिक्कत न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
मंत्री ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में देश में कलाकार रोजाना अपनी प्रस्तुति देंगे. 20 मंच शहर के विभिन्न प्राइम लोकेशन पर बनेगा. यूपी के रजिस्टर्ड कलाकारों के कार्यक्रम चलते रहेंगे. 1500 वेंडरों की ट्रेनिंग कराई है.1000 ऑटो ड्राइवर को भी ट्रेंड किया गया है. नाविकों को भी ट्रेंड किया जा रहा है.