उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; सड़क-चौराहों के साथ पार्कों को भी खूबसूरत बनाने की तैयारी, होंगे ये कार्य - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

Maha Kumbh CM Yogi Adityanath : छह प्रमुख पार्कों में कराए जाएंगे कार्य. आधुनिक लाइटें भी लगेंगी.

महाकुंभ के लिए तैयार हो रहे पार्क.
महाकुंभ के लिए तैयार हो रहे पार्क. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 8:08 AM IST

प्रयागराज : इस बार का महाकुंभ 2025 श्रद्धालुओं के लिए खास होगा. संगम की रेती पर बसने वाले टेंट सिटी के मनोरम नजारे के साथ ही यहां के चौक-चौराहे भी अलग नजर आएंगे. इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है. योगी सरकार महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पार्कों को भी अलग रूप देने की कोशिश शुरू कर दी गई.

एक तरफ जहां कुंभ क्षेत्र के अंदर उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कुंभ क्षेत्र के बाहर शहर को भव्य स्वरूप देने के लिए सड़कों, चौराहों से लेकर शहर की दीवारों तक को कुंभ का ऐतिहासिक महत्व बताने के लिए उन्हें रंगने की कवायद चल रही है. महाकुंभ के पहले कुंभ नगरी प्रयागराज पूरी तरह से सज रही है. सड़क, चौराहे और दीवारों के बाद अब प्रमुख पार्कों को भी सजाया जा रहा है.

पार्कों में भी कई तरह के कार्य कराए जाएंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)

छह प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण :महाकुंभ को आकर्षक बनाने के लिए उद्यान विभाग भी अपनी तैयारी कर रहा है. उप निदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चौधरी बताते हैं कि उद्यान विभाग की तरफ से शहर के 6 प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 495.97 लाख का बजट जारी कर दिया है. टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. शहर के जिन पार्कों को इसके लिए चुना गया है उसमें शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क, खुसरो बाग, सर्किट हाउस पार्क, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू पार्क, हाईकोर्ट परिसर पार्क और टीबी सप्रू हॉस्पिटल पार्क शामिल है. इनमे सबसे अधिक 276.89 लाख का बजट आजाद पार्क के लिए है. इसके बाद खुसरो बाग के 59.09, हाईकोर्ट के लिए 44.18 , सर्किट हाउस के लिए 37.58 लाख , रेवेन्यू बोर्ड के लिए 33.13 लाख और टीबी सप्रू हॉस्पिटल के लिए 30.34 लाख का बजट आवंटित किया गया है.

आधुनिक प्रकाश की होगी व्यवस्था : पार्कों में गुलाब वाटिका बनाई जाएंगी. पार्कों को शाम के समय खास लुक देने के लिए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी होगी. पार्कों में बोलार्ड लाइट, एलईडी स्टिंग लाइट, सोलर डेकोरेटिव लाइट और एलईडी रोप लाइट भी यहां लगाई जाएंगी. महाकुंभ आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु कुम्भ क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद शहरी क्षेत्र में इन पार्कों की खूबसूरती भी देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025: योगी सरकार अतिथियों की सुरक्षा में तैनात करेगी स्नाइपर्स और एनएसजी कमांडो

ABOUT THE AUTHOR

...view details