शिमला: देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद शनिवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक होने जा रही है. इसमें भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिल्ली रवाना हो गई हैं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर भी चर्चा होगी. हिमाचल में भी कांग्रेस चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव हार गई है. हालांकि देशभर में वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. इस बार कांग्रेस 99 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रही है. वहीं, वर्ष 2019 में कांग्रेस के 52 उम्मीदवार चुनाव जीते थे.
दिल्ली जाने से पहले भाजपा पर साधा निशाना:
दिल्ली जाने से पहले प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा चुनावी नतीजों से भाजपा को अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है. देश की जनता ने भाजपा के 400 पार के नारे को पूरी तरह ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर भले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन विधानसभा के उपचुनावों में कांग्रेस ने छह में से चार सीटें जीत कर भाजपा को धूल चटा दी है.
इससे साबित हो गया है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है और सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें नेता प्रतिपक्ष सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से त्यागपत्र की मांग कर रहें हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में उनके कार्यकाल में कांग्रेस ने मंडी संसदीय उप चुनाव के साथ तीन विधानसभा उपचुनावों में भाजपा को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी.
उस वक्त जयराम ठाकुर को हार स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए था. प्रतिभा सिंह ने कहा की लोकसभा चुनाव परिणाम से कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. अभी हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर फिर से उपचुनाव होने हैं. इसके लिए अभी से कार्यकर्ताओं को अपनी तैयारी शुरू करनी होगी. उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं के बिना जीतना संभव नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:आचार संहिता हटते ही Cm ने अपने गृह जिला के Sp का किया तबादला, तुरंत प्रभाव से आदेश जारी