प्रतापगढ़ :स्कूलों वाहनों कीचेकिंग के नाम पर प्रतापगढ़ के एक एआरटीओ ने गजब का एक्शन लिया है. एआरटीओ ने बच्चों और शिक्षकों से भरी स्कूल बस बीमा और फिटनेस न होने के चलते खड़ी करवा ली. इस दौरान बच्चों और शिक्षकों से भरी स्कूल बस को कड़ी धूप में घंटों खड़े रखा. धूप में खड़ी बस में सवार बच्चों और शिक्षकों को पसीने से सराबोर व भूखा-प्यासा देख स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख एआरटीओ ने आननफानन स्कूली बस को रवाना कर दिया. वहीं एआरटीओ की इस कार्रवाई पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता ब्रजेश मिश्र ने भी खूब खरी खोटी सुनाई.
बताया गया कि प्रतापगढ़ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा बच्चों और शिक्षकों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस (यूपी72टी 2005) को जांच के लिए रोका था. गड़वार मोड़ पर जांच के दौरान बस का वर्ष 2021 से फिटनेस, बीमा और परमिट नहीं मिला. इस पर संबंधित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बस खड़ी करा ली और प्रपत्र लाने की मांग पर अड़ गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ऐतराज जताया तो बस को रवाना करना पड़ा.
एआरटीओ प्रवर्तन की इस कार्रवाई पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता ब्रजेश मिश्र ने खूब भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में ओवरलोडिंग की समस्या है. संख्या से ज्यादा यात्री वाहन और अनुपात से ज्यादा ट्रकों में समान लोड होकर निकल रहे हैं. उस पर कार्रवाई की बजाय स्कूली वाहनों की चेकिंग करके खानापूर्ति की जा रही है. मामला संज्ञान में आने पर परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज से आख्या मांग कर संबंधित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही है.