पटना: जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में परिवारवाद को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 1250 परिवार के लोग ही MP, MLA बनते रहे हैं. हर पंचायत, ब्लॉक और विधानसभा में लंबे समय से ऐसा होते आ रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज अभियान इसीलिए ही चलाया जा रहा है ताकि समाज से अच्छे लोगों ढूंढ कर लाया जाए. समाज का उत्थान किया जाए.
"बिहार की आबादी 13 करोड़ है. इनमें साढ़े तीन करोड़ परिवार के लोग यहां रहते हैं, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां MP, MLA बन रहे हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
बिहार की राजनीति पर कुछ परिवारों का कब्जाः प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव के अलावा भाजपा को भी घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं सम्राट चौधरी. इनके बाबूजी शकुनी चौधरी हैं. ये कांग्रेस के समय मंत्री थे, फिर लालू की सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद नीतीश की सरकार में मंत्री और मांझी की सरकार में भी मंत्री थे. अब भाजपा का दौर आया तो इनके पुत्र सम्राट चौधरी को मौका मिला. ये दिखाता है कि बिहार की राजनीति पर कुछ परिवारों का कब्जा हो गया है.