पटनाःजन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यहां दो लोग शासन चलाते रहे हैं. पहला लालू यादव और दूसरा नीताश कुमार इनकी राजनीति तो सभी जानते ही हैं. इनका पूरा फोकस रहा है कि समाज को बांटो, सबको गरीब, अनपढ़, मजदूर रखो. सबको समाजवाद-समतामूलक बात करके सामाजिक न्याय के नाम पर बेवकूफ बनाकर वोट लेते रहो.
गरीबों को लालू यादव ने शिक्षा क्यों नहीं दी? प्रशांत किशोर मंगलवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी किसी ने लालू जी से ये सवाल नहीं किया. लालू यादव हमेशा कहते रहते हैं कि उन्होंने अपने शासनकाल में गरीबों, वंचितों और पिछड़ों को आवाज दी. प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि लालू जी ने जिन वर्ग के लोगों को आवाज दी उन्हें शिक्षा क्यों नहीं दी. इसके पीछे उन्होंने बड़ा कारण बताया.
"लालू प्रसाद यादव ने लोगों को शिक्षित क्यों नहीं किया और उन्हें रोजगार क्यों नहीं दिया. लालू प्रसाद यादव सरीखे नेताओं की मंशा यह थी कि इन्हें शिक्षित कर देने के बाद वह हमारा झंडा लेकर नहीं घूमेंगे."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज