बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर की पार्टी को दी मान्यता, जानें क्या मिला सिंबल, लोकसभा चुनाव में खड़ा कर सकते हैं उम्मीदवार - Jan Suraj Party

PRASHANT KISHOR : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सूराज को चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही कि प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में उम्मीदवार उतारेंगे.

PRASHANT KISHOR
PRASHANT KISHOR

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 2:55 PM IST

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को एक बड़ी सफलता मिली है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सूराज को चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है. संभव है कि प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव में अपनी ओर से मैदान में उम्मीदवार भी उतारेंगे.

चुनाव आयोग ने दी मान्यता:बिहार के सियासत में प्रशांत किशोर अब और सक्रिय दिखेंगे. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रशांत किशोर की पार्टी को चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सूराज को मान्यता मिल गई है. प्रशांत किशोर को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है.

पंचायतों में पदयात्रा कर समर्थन जुटा रहे :मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर को 'सेव' चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. प्रशांत किशोर अब सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सकेंगे. बता दे कि प्रशांत किशोर पिछले कुछ महीनों से बिहार के दौरे पर है. वह पंचायतों में पदयात्रा कर समर्थन जुटा रहे है. ऐसे में उनके साथ कई लोग मौजूद दिखे. इस बीच अब ये देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की रणनीति क्या होती है और कितने सीटों पर वह उम्मीदवार खड़े करते हैं.

राजद पर जमकर हमला बोला: वहीं, दूसरे पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी प्रशांत किशोर ने जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमको क्राइम और क्रिमिनल से लगाव नहीं है, लेकिन आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किसी पार्टी में नहीं है. जन सुराज के सूत्रधार पीके ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है? बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम करते हैं.

इसे भी पढ़े- 'RJD में सबसे ज्यादा क्रिमिनल' बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को टिकट देने के मसले पर PK ने लालू-तेजस्वी को घेरा - Prashant Kishor On Ashok Mahato

ABOUT THE AUTHOR

...view details