बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'थलापति' विजय से मिले प्रशांत किशोर, सवाल- क्या तमिलनाडु में BJP के खिलाफ करेंगे 'खेला'? - PRASHANT KISHOR MEET VIJAY

प्रशांत किशोर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. जिस प्रकार से दक्षिण के सुपर स्टार विजय से मुलाकात हुई चर्चाओं का बाजार गर्म है.

PRASHANT KISHOR MEET VIJAY
विजय से मिले प्रशांत किशोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 10:43 PM IST

पटना :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हैं. फिलहाल वह सत्याग्रही तैयार करने में जुटे हैं. प्रशांत किशोर बिहार के अंदर 243 सीटों पर लड़ने की योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इन सब के बीच प्रशांत किशोर का तमिलनाडु कनेक्शन भी सामने आया है.

PK और विजय के बीच पक रही है खिचड़ी! :प्रशांत किशोर एक बार फिर जनसुराज से इतर सुर्खियों में है. प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु में सुपरस्टार 'थलापति' विजय के साथ मुलाकात की है. प्रशांत और विजय की मुलाकात के राजनीतिक मायने भी हैं. फिल्म स्टार विजय की पार्टी Tamilaga Vettri Kazhagam (टीवीके) अस्तित्व में है और तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. माना यह जा रहा है कि 2026 चुनाव को लेकर फिल्म स्टार विजय चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेना चाहते हैं.

राजनीतिक तौर पर विजय को मदद कर सकते हैं PK :सूत्रों सेमिल रही जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर ने चेन्नई में फिल्म स्टार विजय के साथ मुलाकात की है. यह मुलाकात लगभग 3 घंटे तक चली है. दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर विमर्श हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि प्रशांत किशोर अब टीवीके के लिए विशेष सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है. वहीं प्रशांत किशोर की टीम के द्वारा इस बात की पुष्टि भी नहीं की जा रही है.

''प्रशांत किशोर और फिल्म स्टार विजय के बीच मुलाकात हुई है, मुलाकात के राजनीतिक मायने हैं. दो राजनेता जब मिलते हैं तो राजनीतिक मुद्दों पर बात होती है. 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने हैं. आगामी चुनाव को लेकर दोनों के बीच सहमति बनी होगी. प्रशांत किशोर 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में वह एक्सपोज होकर किसी दल के लिए काम नहीं करेंगे. पर्दे के पीछे से प्रशांत किशोर फिल्म स्टार विजय की मदद कर सकते हैं.''- डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

कई राजनीतिक दलों के लिए काम कर चुके हैं प्रशांत किशोर :प्रशांत किशोर की पहचान चुनावी रणनीतिकार के रूप में है. प्रशांत किशोर ने भाजपा समेत कई दलों के लिए रणनीति बनाने का काम किया है. नीतीश कुमार का नाम भी उसी सूची में शामिल है. ममता बनर्जी और स्टालिन के लिए प्रशांत किशोर ने काम किया है. प्रशांत किशोर ने जगन मोहन रेड्डी के लिए भी रणनीति बनाने की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें :-

'जिस कंपनी की पूंजी 1 लाख वो प्रशांत किशोर को 1 करोड़ चंदा देती है', JDU ने तरेरी आंख

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार को खुला चैलेंज, 'बता दीजिए अपने मंत्रियों और उनके विभागों का नाम तो जानें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details