पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चार सीटों पर उप चुनाव लड़ने का फैसला किया. जन सुराज ने चारों सीटों पर उम्मीदवार भी खड़े किए. जिसमें दो सीटों पर प्रशांत किशोर को उम्मीदवारी वापस लेनी पड़ी, जिन उम्मीदवारों को जंगे मैदान में उतर गया है, उसपर भी सियासी घमासान है.
चार सीटों पर प्रशांत किशोर ने खड़े किए उम्मीदवार: प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल का गठन किया था. ठीक एक महीने बाद उपचुनाव में लड़ने का फैसला ले लिया. प्रशांत किशोर ने चारों सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान. बेलागंज से मोहम्मद अमजद, तरारी से किरण देवी और रामगढ़ से सुशील कुमार कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है. प्रशांत किशोर के उम्मीदवारों की डिग्री को लेकर सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक दलों ने मुद्दा भी बना लिया है.
दो सीटों पर प्रशांत किशोर ने बदले उम्मीदवार : प्रशांत किशोर ने जल्दबाजी में चुनाव लड़ने का फैसला लिया. इसका असर भी उपचुनाव में देखने को मिला. दो सीटों पर प्रशांत किशोर को उम्मीदवार बदलने पड़े. तरारी सीट पर प्रशांत किशोर ने लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन एसके सिंह का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. दूसरा विवाद बेलागंज विधानसभा सीट पर हुआ जहां प्रशांत किशोर ने पहले खिलाफत हुसैन को टिकट दिया, बाद में उनकी जगह मोहम्मद अमजद को मैदान में उतारा. बेलागंज में सभा के दौरान विवाद खड़ा हुआ था और कुर्सियां तक चली थीं.
डॉ जितेंद्र पासवान नहीं हैं 'डॉक्टर' : प्रशांत किशोर ने जिन उम्मीदवारों को चारों सीटों पर खड़ा किया है उनकी डिग्री सवालों के घेरे में है. चारों सीटों पर प्रशांत किशोर ने नॉन ग्रेजुएट उम्मीदवार खड़े किए हैं. मतलब किसी ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल नहीं की है. बेलागंज के उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र पासवान ने इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की है. जितेंद्र पासवान एमबीबीएस डॉक्टर नहीं हैं, बावजूद इसके जितेंद्र पासवान को डॉक्टर जितेंद्र पासवान के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. जितेंद्र पासवान ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है.
तीन सीटों पर उम्मीदवार इंटरमीडिएट से कम : बेलागंज सीट पर प्रशांत किशोर ने मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया है. मोहम्मद अमजद के खिलाफ जहां आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं मोहम्मद अमजद ने इंटरमीडिएट तक ही पढ़ाई की है. तरारी सीट पर प्रशांत किशोर ने किरण देवी को उम्मीदवार बनाया है. किरण देवी बारहवीं तक पढ़ाई की है.