देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद सुर्खियों में है. 26 जनवरी के दिन प्रणव चैंपियन की फायरिंग के बाद से मामला गरमा गया है. मामले में प्रणव चैंपियन को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.
प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद में बिरादरियों की एंट्री, महापंचायतों के ऐलान के बाद पुलिस ज्यादा एक्टिव गो गई है. पुलिस इन दोनों के विवाद में माहौल खराब नहीं होने देना चाहती है. यही कारण है कि पुलिस प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद में एहतियातन हर कदम उठा रही है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
हरिद्वार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुनार व पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन विवाद प्रकरण के चलते संभावित महापंचायत को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में जनपद में प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च में पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल रहे. इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने सभी शांति बनाये रखने की अपील की.
बता दें कि, रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें:
- प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद: हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, महापंचायत पर पुलिस की पैनी नजर
- खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA चैंपियन पर लगा आरोप
- रुड़की फायरिंग: बैरक नंबर 6 में पूरी रात करवटें बदलते रहे चैंपियन, मिली चार रोटी सब्जी और दाल
- प्रणव चैंपियन-उमेश कुमार विवाद, हाईकोर्ट ने बाहुबली प्रदर्शन को बताया शर्मनाक, वर्चुअली पेश हुये DM, SSP
- लक्सर महापंचायत को लेकर आया नया वीडियो, DM और SSP से जुड़ी खबर भी आई सामने, जानें पूरा मामला
- फायरिंग केस में चैंपियन जेल में बंद, बेटा नेशनल गेम्स में साधेगा निशाना, चिट्ठी लिखकर प्रणव बोले- महापंचायत टालें प्लीज
- रुड़की फायरिंग: चैंपियन के बाद MLA उमेश कुमार के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल, देहरादून DM ने की कार्रवाई
- 'गनवॉर' के बाद अब महापंचायत, चैंपियन के समर्थन में कल लक्सर में एकजुट हो रहा गुर्जर समाज, उमेश कुमार ने 31 को रखी बैठक