छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में मनाया गया प्रकाश उत्सव, नगर कीर्तन और शोभायात्रा में शामिल हुए लोग - PRAKASH UTSAV CELEBRATED IN BHILAI

गुरु गोविंद सिंह की अगुवाई में पंज प्यारों के साथ कीर्तन जत्था शहर में निकला. सभी समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया.

Prakash Utsav celebrated in Bhilai
नगर कीर्तन और शोभायात्रा में शामिल हुए लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 10:11 PM IST

भिलाई: गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर रविवार को भिलाई शहर में नगर कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन और शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा भिलाई के न्यू खुर्सीपार के रामदास गुरुद्वारे से शुरु हुई. शोभायात्रा में शामिल लोग कीर्तन गाते हुए निकले. इस मौके पर सिख समाज के बच्चों ने बहादुरी के कौशल भी दिखाए. शोभायात्रा जहां से जहां से होकर गुजरी वहां वहां पर सभी समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. शोभायात्रा सेक्टर एक और सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर 5 होते हुए सेक्टर छह गुरुद्वारे पर जाकर खत्म हुई.

नगर कीर्तन और शोभायात्रा में शामिल हुए लोग (ETV Bharat)

गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव: शोभायात्रा और के दौरान सिख समाज की ओर से लंगर का भी इंतजाम किया गया. संगत में शामिल लोगों ने मिठाईयां बांटकर लोगों को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. कई जगह पर शोभायात्रा का स्वागत फूल मालाओं से भी किया गया. शोभा यात्रा में शामिल बच्चों ने तलवार बाजी जैसे खेलों का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया. शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा के चौक चौबंद इंतजाम किए थे. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए भी व्यवस्था की गई थी.

प्रेम और भाईचारे की अपील: भिलाई सिख समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हम हर साल प्रकाश उत्सव इसी तरह से मनाते हैं. कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन करते हैं. हमारी सभी समाज के लोगों से ये अपील होती है कि वो इस मिनी इंडिया में मिल जुलकर रहें.

गुरु नानक जयंती 2024: धमतरी में सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन, जगह जगह हुआ स्वागत
मनेंद्रगढ़ में गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाश पर्व के पहले नगर कीर्तन का आयोजन
उर्जाधानी में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव सादगी से मनाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details