भिलाई: गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर रविवार को भिलाई शहर में नगर कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन और शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा भिलाई के न्यू खुर्सीपार के रामदास गुरुद्वारे से शुरु हुई. शोभायात्रा में शामिल लोग कीर्तन गाते हुए निकले. इस मौके पर सिख समाज के बच्चों ने बहादुरी के कौशल भी दिखाए. शोभायात्रा जहां से जहां से होकर गुजरी वहां वहां पर सभी समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. शोभायात्रा सेक्टर एक और सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर 5 होते हुए सेक्टर छह गुरुद्वारे पर जाकर खत्म हुई.
भिलाई में मनाया गया प्रकाश उत्सव, नगर कीर्तन और शोभायात्रा में शामिल हुए लोग - PRAKASH UTSAV CELEBRATED IN BHILAI
गुरु गोविंद सिंह की अगुवाई में पंज प्यारों के साथ कीर्तन जत्था शहर में निकला. सभी समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 29, 2024, 10:11 PM IST
गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव: शोभायात्रा और के दौरान सिख समाज की ओर से लंगर का भी इंतजाम किया गया. संगत में शामिल लोगों ने मिठाईयां बांटकर लोगों को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. कई जगह पर शोभायात्रा का स्वागत फूल मालाओं से भी किया गया. शोभा यात्रा में शामिल बच्चों ने तलवार बाजी जैसे खेलों का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया. शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा के चौक चौबंद इंतजाम किए थे. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए भी व्यवस्था की गई थी.
प्रेम और भाईचारे की अपील: भिलाई सिख समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हम हर साल प्रकाश उत्सव इसी तरह से मनाते हैं. कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन करते हैं. हमारी सभी समाज के लोगों से ये अपील होती है कि वो इस मिनी इंडिया में मिल जुलकर रहें.