हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Prakash Chaudhary Mandi: कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे प्रकाश चौधरी, तीन दिन पहले दिया था इस्तीफा

Congress leader Prakash Chaudhary, prakash chaudhary mandi: अब पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे. प्रकाश चौधरी ने स्पष्ट किया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें मिलने के लिए शिमला बुलाया है और वे जल्द ही शिमला जाकर सीएम से मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से प्यार करते हैं और अपनी मां की तरह मानते हैं.

Congress leader Prakash Chaudhary
पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 4:59 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 5:13 PM IST

पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी

मंडी:तीन दिन तक कांग्रेस पार्टी में भूचाल लाने के बाद अब पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने पार्टी में ही रहने का ऐलान किया है. गुरुवार शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस्तीफे की पोस्ट डालने के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मच गया था. इस्तीफे को लेकर प्रकाश चौधरी का बयान भी आया था जिसमें उन्होंने एपीएमसी के चेयरमैन के अत्याधिक हस्तक्षेप से आहत होकर इस्तीफा देने की बात कही थी, लेकिन उनके इस इस्तीफे को पार्टी की तरफ से स्वीकार नहीं किया गया था.

'CM ने मिलने के लिए शिमला बुलाया है'

आज डडौर स्थित उनके निवास स्थान पर बल्ह कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें यही निर्णय लिया गया कि प्रकाश चौधरी कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे. मीडिया से बातचीत में प्रकाश चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनकी सीएम सुक्खू और अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से कोई नाराजगी नहीं है. सीएम ने उन्हें मिलने के लिए शिमला बुलाया है और वे जल्द ही शिमला जाकर सीएम से मुलाकात भी करेंगे.

'कांग्रेस पार्टी को मां की तरह मानते हैं'

प्रकाश चौधरी ने स्पष्ट किया कि एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया द्वारा उनके क्षेत्र में हद से ज्यादा हस्तक्षेप किया जा रहा है. काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. संजीव गुलेरिया भाजपा के लोगों को अपने साथ लेकर चल रहे हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से प्यार करते हैं और अपनी मां की तरह मानते हैं.

'बीजेपी से मिला था ऑफर, लेकिन कांग्रेस में ही रहेंगे'

वहीं, भाजपा में जाने को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं बनता. पूर्व में भाजपा नेताओं की तरफ से पार्टी में आने के ऑफर आए थे. यह ऑफर पूर्व सीएम प्रो. धूमल की तरफ से भी था और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के लोगों ने भी उनसे बात की थी, लेकिन वे कांग्रेस पार्टी में ही रहना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

ये भी पढ़ें-प्रकाश चौधरी का फूटा गुस्सा, बोले- मेरे क्षेत्र में मुझे हराने और BJP वालों को दी जा रही है तरजीह

Last Updated : Feb 18, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details