राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रूबरू हुई प्राजक्ता कोली, अपनी किताब Too Good to Be True की लॉन्च - JLF 2025

यूट्यूब स्टार और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी किताब Too Good to Be True की लॉन्चिंग की.

YouTuber and actress Prajakta Koli
यूट्यूबर और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 9:37 PM IST

जयपुर: यूट्यूब स्टार और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी किताब Too Good to Be True की लॉन्चिंग की. एक सवाल के जवाब में यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने बताया कि वे बचपन से लिखने की शौकीन रही हैं. लेकिन पहले जब भी उन्होंने कुछ लिखा, तो उनके माता-पिता को ही दिखाया करती थी. उन्होंने कहा कि लिखने में उनकी दिलचस्पी शुरुआत से ही थी, लेकिन किताब को लिखना उनके लिए चुनौती भरा टास्क रहा. प्राजक्ता ने बताया कि उनकी नानी हिण्डौन से है, लिहाजा वह बचपन से ही जयपुर आती रही हैं. लिहाजा उनके लिए जयपुर हमेशा से ही खास रहा है. यूट्यूबर से लेखिका बनी प्राजक्ता कोली ने अपनी किताब चर्चा के दौरान आयोजित सत्र में दर्शकों से भी संवाद किया. इस सत्र में उन्होंने अपनी लेखन यात्रा, डिजिटल क्रिएशन और कहानी कहने की कला पर चर्चा की.

प्राजक्ता कोली ने अपनी बुक पर की चर्चा (ETV Bharat Jaipur)

सोशल मीडिया से साहित्य तक का सफर: प्राजक्ता ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया ने उनके करियर को मुकाम दिया और कैसे कहानियां कहने के उनके तरीके को प्रभावित किया. प्राजक्ता ने कहा कि मौजूदा वक्त में कहानी अब किताब तक सीमित नहीं है. बल्कि सोशल मीडिया के साथ ही ऑडियो और वीडियो माध्यम इनका दायरा बढ़ा रहे हैं. अपनी किताब के किरदार से जुड़े सवाल पर प्राजक्ता का कहना था कि हर लेखक के किरदार में खुद की झलक होती है, इसके बावजूद उन्होंने इसे नयापन देने की कोशिश की है. अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' के बारे में बात करते हुए प्राजक्ता ने बताया कि वे अपने दर्शकों के भरोसे ही सब कुछ करती हैं और उन्हें उनका साथ मिलता है.

पढ़ें:JLF 2025 : कैलाश खेर करेंगे बुक लॉन्च, तो सिनेमा थिएटर पर ईला अरुण का संवाद - JLF 2025

यूट्यूब ने बदली जिंदगी: 31 साल की यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली ठाणे में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने साल 2011 में अपना चैनल मोस्टली सेन लॉन्च किया था. साल 2020 में उन्होंने अपने यूट्यूब ओरिजिनल शो प्रिटी फिट के लॉन्च की घोषणा की थी. इसके बाद कोरोना के दौर में उनके कंटेंट को बेहद पसंद किया गया और उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई. जुलाई 2020 में शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' के बाद उन्होंने नवंबर 2020 में नेटफ्लिक्स सीरीज 'मिसमैच्ड' में किरदार निभाया. प्राजक्ता ने धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'जुगजुग जीयो' और 'मिसमैच्ड' ( सीजन 2 ) में रोल निभाया. 2023 में उन्होंने आकर्ष खुराना निर्देशित 'ये शादी नहीं हो सकती' की टेलीप्ले में मुख्य भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details