बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा - PRAGATI YATRA

सीएम नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के तहत खुटौना प्रखंड के दुर्गाीपट्टी हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां 1000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दिया.

मधुबनी में सीएम नीतीश कुमार
मधुबनी में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2025, 4:24 PM IST

मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्राकर रहे हैं. इसके तहत वह अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री रविवार को खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां वे विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया और 139 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर करीब 1000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

मधुबनी को 1000 करोड़ की सौगात: प्रगति यात्रा के तय कार्यक्रमों के अनुसार विदेश्वर स्थान के समीप निरीक्षण करने के बाद जिसके बाद सीएम अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट मुख्यमंत्री ने दौरा किया. इसके बाद वे मधुबनी में उच्च अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक किये. इसके साथ सीएम आंगनबाड़ी केंद्र, हर घर नल जल योजना, पक्की नली गली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया.

प्रगति यात्रा के दौरा मधुबनी में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

दुर्गीपट्टी में योजनाओं का लिया जायजा:इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापट्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना, अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण योजना एवं मनरेगा योजना के तहत नव निर्मित पार्क योजना का निरीक्षण और उद्घाटन किया. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गीपट्टी से दुर्गीपट्टी पंचायत भवन के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन और डब्ल्यूपीयू का निरीक्षण कर सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सुक्की के लिए रवाना हो गए.

सोमवार को समस्तीपुर का करेंगे दौरा:मधुबनी जिलेवासियों को 1000 करोड़ की 139 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. रिवर फ्रंट में लगे योजना बोर्ड का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री अब तक गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और दरभंगा की यात्रा कर चुके हैं. मधुबनी के बाद वे सोमवार को समस्तीपुर का दौरा करेंगे.

मिथिला की संस्कृति से रूबरू हुए सीएम:इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री 11 जनवरी से मिथिला के यात्रा पर हैं. आज रविवार को वे मधुबनी में हैं. यहां ये मिथिला की संस्कृति, खान पान, इन्वेस्टमेंट, पश्चिमी और पूर्वी कोशी नहर को देखें. यहां के नए स्थानीय समस्याओं का समाधान होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑन स्पॉट उसपर निर्णय लेते हैं. अररिया में रिवर फ्रंट का लोकार्पण करेंगे. मौके पर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, सांसद रामप्रीत मंडल, मंत्री लेसी सिंह मौजूद है.

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश ने छपरा के लोगों को दी बड़ी सौगात, इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा PMCH

CM नीतीश ने सिवान को दी 700 करोड़ का गिफ्ट, 122 योजनाओं का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details