झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदीप यादव ने भाजपा को बताया आदिवासी विरोधी, कहा- जातीय जनगणना से पिछड़ों को मिलेगा पूरा हक - Caste Census In Jharkhand - CASTE CENSUS IN JHARKHAND

Caste Census. कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने साजिश के तहत एक बड़े वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित रखा है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भाजपा का पिछड़ा-दलित विरोधी चेहरे को देश की जनता पहचान चुकी है.

cabinet-approval-to-conduct-caste-census-in-jharkhand
कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 11:09 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस विधानसभा के उपनेता प्रदीप यादव और कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान राज्य में जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर चंपाई सरकार को धन्यवाद दिया. जातीय जनगणना को लेकर प्रदीप यादव ने कहा कि चंपाई सरकार के इस फैसले से उन सभी वर्गों के विकास के नए द्वार खुलेंगे जिन्हें अभी तक उनकी भागीदारी के अनुरूप हिस्सा नहीं मिल पाया है.

प्रदीप यादव का बयान (ईटीवी भारत)

प्रदीप यादव ने प्रस्ताव पारित होने पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कैबिनेट के सदस्यों सहित कांग्रेस एवं गठबंधन में शामिल सभी दलों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी धन्यवाद दिया कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया और आज उन्हीं के नतीजे से हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं. प्रदीप यादव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर लगातार इसे लेकर सरकार से बात कर रहे थे.

पिछड़ा-दलित का विरोधी चेहरा है भाजपा: उपनेता

कांग्रेस का मानना ​​है कि सरकार के इस फैसले से राज्य के दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, वंचित लोग और अल्पसंख्यक राज्य के विकास में भागीदार बनेंगे. साथ ही पिछले 20 वर्षों से जिस तरह से भाजपा ने एक साजिश के तहत एक बड़े वर्ग को उनके अधिकारों से वंचित रखा था, वह अब खत्म होगा. कांग्रेस और राहुल गांधी चाहते हैं कि पूरे देश में जातीय जनगणना हो, जिसकी लड़ाई आज भी जारी है. झारखंड सरकार का यह निर्णय इस संघर्ष को और ताकत देगा और यहां से देशभर में यह संदेश जाएगा कि कांग्रेस की सरकार या गठबंधन की सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से गंभीर है.

प्रदीप यादव ने कहा कि जिस तरह से 7 जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य है, जातीय जनगणना लागू होने से ऐसे जिलों में ओबीसी की भागीदारी बढ़ाई जा सकेगी. जनगणना केंद्र सरकार का काम है लेकिन केंद्र द्वारा नहीं कराए जाने की स्थिति में राज्य सरकार ने रास्ता खोजा और कार्मिक विभाग को इसका जिम्मा सौंपा. इस बीच प्रदीप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बीजेपी सच में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विकास चाहती है तो उन्हें तुरंत पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की घोषणा करनी चाहिए. आज देश की जनता भाजपा के पिछड़ा-दलित विरोधी चेहरे को पहचान चुकी है।

राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया: शहजादा अनवर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने चंपाई सोरेन सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले को महागठबंधन सरकार का साहसिक फैसला बताया. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की आवाज को राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया. इसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया, फिर भी मोदी सरकार अभी भी जातीय जनगणना नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि आज न सही लेकिन देर-सबेर उसे कांग्रेस की मांग और जनता की आवाज पर जनगणना कराना ही होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार के समय जातिगत जनगणना कराई गई. बता दें इस संवाददाता सम्मेलन में संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलको, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, प्रवक्ता सोनाल शांति भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:

चंपाई सरकार ने जातीय सर्वेक्षण कराने के लिए बढ़ाया कदम, झारखंड कैबिनेट की बैठक में कार्मिक को कार्य दायित्व सौंपने का लिया गया निर्णय, जानिए कैबिनेट के अहम निर्णय - Jharkhand Cabinet Meeting

झारखंड के माननीय हुए मालामाल, मुख्यमंत्री से लेकर विधायक-मंत्री तक का बढ़ा वेतन-भत्ता, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी - Salary of CM and MLAs increased

Last Updated : Jun 20, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details