नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां की गई. इस दौरान पूरे मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइट्स से सजाया गया. मंदिर के महंत रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस से जवानों की मंदिर में तैनाती होगी. साथ ही मंदिर के सेवादार भी यहां उपस्थित रहेंगे.
बताया गया कि श्रद्धालु तड़के पांच बजे से ही हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, दोपहर के समय प्रसाद वितरण भी किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया कि इस बार उसी नक्षत्र में हनुमान जन्मोत्सव पड़ रहा है, जिसमें हनुमान जी का जन्म हुआ था. गौरतलब है कि इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां स्थापित भगवान हनुमान की स्थापना पांडवों ने की थी.
वहीं, तमाम इलाकों में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा-यात्रा व अन्य धार्मिक आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसे लेकर दिल्ली के सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जाने वाले नॉर्थ ईस्ट जिले में सोमवार को हनुमान जन्मोत्सव पर शांति सौहार्द बनाए रखने को लेकर डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने एडिशनल डीसीपी ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.