पटनाःछोटा पैकेट बड़ा धमाका के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आज आपको इसका जीता जागता उदाहरण बताने जा रहा हूं.21 अप्रैल को वर्ल्ड क्रिएटिव व इनोवेशन डे मनाया जाता है. दुनिया भर में आज इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर आपको बिहार के पटना के एक ऐसे फोटोग्राफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार आप विश्वास नहीं करेंगे.
तीन साल की उम्र से कर रहे फोटोग्राफीः इंडिया के यंगेस्ट फोटोग्राफर के नाम से मशहूर प्रभात रंजन तीन साल की उम्र से फोटोग्राफी कर रहे हैं. बिहारी नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार, बिहार के कई नेता, कला जगत के कई दिग्गज हस्ती भी इनके प्रशंसक हैं. प्रभात ने फोटोग्राफी जगत में अपनी अलग पहेचान बनाई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रभात रंजन ने कहा कि उनकी उम्र 9 वर्ष है. उन्हें बचपन से तस्वीर लेने का शौक है.
फैशन वीक से फोटोग्राफी की शुरुआतः प्रभात बताते हैं कि पापा जब काम करके आते थे तो उनके कैमरे से मैं कुछ तस्वीर खींच कर पापा को लाकर दिखाता था. पहली बार पापा डरे हुए थे जब उन्होंने मुझे कैमरा दिया था. पापा ने मेरी खींची हुई तस्वीर को देखकर खुश हुए थे. पापा से मिला आशीर्वाद का नतीजा है कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. प्रभात ने बताया कि उनकी पहली फोटोग्राफी की शुरुआत फैशन वीक से हुई. मॉडल्स की तस्वीर हमने कैद की थी जिसको देखकर लोगों ने मुझे जूनियर फोटोग्राफर कहने लगे.
नेता और एक्टर की ले चुके हैं फोटोः प्रभात रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कहीं नेता की फोटो ले चुके हैं. इसके आलावे बॉलीवुड हीरो शेखर सुमन, मनोज बाजपेई, सोनू सूद, विद्युत जामवाल, संजय मिश्रा का फोटो अपने कैमरे से ले चुके हैं. उन्होंनो बताया कि जब नेता और अभिनेता मेरे द्वारा ली गई तस्वीर देखी तो गदगद हुए और मुझे सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया कि तुम आगे बढ़ोगे.