उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली संकट से निपटने को घूसखोर अफसरों को महकमे ने काम पर बुलाया, पहले किया था सस्पेंड - electricity officer reinstated - ELECTRICITY OFFICER REINSTATED

बिजली कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. ऐसे में आलाकमान ने एक बड़ा फैसला लिया है. खस्ताहाल बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए अब तक भ्रष्टाचार या फिर लापरवाही के मामले में सस्पेंड किए गए कई अफसरों को बहाल कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 1:23 PM IST


लखनऊ: प्रदेश में बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बिजली संकट से प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई है. बिजली की डिमांड बढ़ने से बिजली विभाग के उपकरण जवाब दे रहे हैं. बिजली की मांग को लेकर हर तरफ प्रदर्शन और तोड़फोड़ हो रही है. पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ रहा है. ऐसे में बिजली विभाग ने ऐसे अफसरों और कर्मचारियों को बहाल करने के आदेश दिए हैं जिनके खिलाफ पहले भ्रष्टाचार या फिर लापरवाही के आरोप में एक्शन लिया गया था.


बिजली संकट से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है. ऐसे में अब पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. ऊर्जा विभाग ने ऐसे अभियंताओं को बहाल कर दिया है, जिन पर भ्रष्टाचार या लापरवारी के आरोप लगे थे और महकमे को एक्शन लेना पड़ा था. अब ऐसे अधिकारियों को बहाल करने के बाद फील्ड में बिजली संकट दूर करने का जिम्मा सौंपा गया है. मुख्यालय पर अटैच रहने वाले इन अफसरों को निर्देशित किया गया है, कि जनता की बिजली की समस्या किसी भी कीमत पर दूर करें.

एमडी ने खुद संभाला मोर्चा:मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों जिनमें लखनऊ भी शामिल है, यहां पर बिजली संकट को लेकर एमडी खुद मैदान में उतर पड़े हैं. दिन-रात वे विभिन्न उपकेंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. सभी डिविजनों से अपने यहां उपकरणों की कमी की डिमांड मंगा रहे हैं. उपकेंद्रों को उपकरण सौंपकर बिजली आपूर्ति को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही हैं.

इसे भी पढ़े-गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें - CM Yogi Heat Wave Instruction
यह भी पढ़े-लाइट सही करने गए बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गलियों से भागकर बचाई जान, FIR दर्ज - Attack On Electrical Workers

ABOUT THE AUTHOR

...view details