बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता लगते ही बुलडोजर से हटाए गए पोस्टर, एक्शन मोड में मोतिहारी जिला प्रशासन - Lok Sabha Elections

आचार संहिता लागू होते ही पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लगे बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरु है. प्रशासन ने बुलडोजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 11:05 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 2:58 PM IST


मोतिहारीः देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त के लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के साथ हीं पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. आदर्श आचार संहिता लागू होते हीं पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गाई है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लगे बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरु हो गया. शहरी क्षेत्र में नगर प्रशासन के अलावा जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रशासन ने देर शाम तक बैनर पोस्टर हटाया.

मोतिहारी में एक्शन में जिला प्रशासन : मोतिहारी नगर निगम, रक्सौल और ढ़ाका नगर परिषद् के अलावा चकिया, सुगौली, पकड़ीदयाल, अरेराज समेत तमाम शहरी क्षेत्रों में नगर प्रशासन ने बैनर पोस्टर हटाने का काम किया. वहीं जिला के सभी 27 प्रखंडों के प्रखंड ओर अंचल प्रशासन ने स्थानीय थाना के मदद से सभी बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरु किया. ताकि स्वच्छ,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके. बता दें कि मोतिहारी में 25 मई को छठे चरण में चुनाव है.

पोस्टर निकालता जिला प्रशासन

हटाए जाने लगे पोस्टर : मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न चौक चौराहों पर राजनीतिक पार्टियों के लगाए गए बैनर, पोस्टर और झंडा को हटाने के कार्य में लगे निगम के सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि ''आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. आचार संहिता लागू होने के कारण सभी तरह के बैनर पैस्टर को हटाया जा रहा है. ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके.''

भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 17, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details