रायबरेली: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही रायबरेली में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद अब यह कयास लगने लगे हैं कि अब गांधी परिवार से ही रायबरेली लोकसभा सीट से कोई प्रत्याशी होगा. इन कयासों को बल दिया है शहर में जगह-जगह लगे प्रियंका गांधी के पोस्टर ने. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाती है. ऐसे में चर्चा है कि प्रियंका गांधी इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा. इस बीच प्रियंका गांधी के नाम की चर्चा तेजी से उठी है. हालांकि कांग्रेस से फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन गुरुवार को शहर में जगह-जगह प्रियंका गांधी के पोस्टर लगे देखे गए. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता इसे लेकर उत्साहित हैं. कहते हैं कि प्रियंका गांधी अगर रायबरेली से चुनाव लड़ें तो जीत तय है. साथ ही यूपी में कई सीटों पर इसका असर पड़ेगा. शहर में लगाए गए पोस्टरों पर लिखा है- रायबरेली की यही पुकार प्रियंका गांधी अबकी बार.