नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनावी हिंदू होने का आरोप लगाया है. सचदेवा ने पोस्टर जारी कर कहा कि केजरीवाल को चुनाव के समय ही हिंदुओं और सनातन की याद आती है. इस दौरान सचदेवा ने दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केजरीवाल के हिंदू विरोधी कई बयानों के वीडियो को दिखाते हुए जमकर निशाना साधा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राम मंदिर का विरोध करते रहे. हिंदू और सनातन धर्म के पवित्र चिन्ह स्वास्तिक का अपमान करते रहे. यहां तक कि उन्होंने हनुमान जी तक का भी अपमान किया है. आज जब चुनाव का समय आया है तो केजरीवाल पुजारी और ग्रंथियों को मासिक वेतन देने की बात कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल पिछले 12-13 साल में अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर कभी नहीं गए, लेकिन आज उन्होंने चुनाव के समय इस मंदिर पर जाकर पुजारी व ग्रंथियों से फार्म भरवाने शुरू किए हैं.
''मैं केजरीवाल से मांग करता हूं कि सरकार आपकी है, मुख्यमंत्री आपकी हैं तो क्यों आप योजना की घोषणा कर रहे हैं. आप आज ही कैबिनेट की मीटिंग बुला करके योजना को लागू करें. भाजपा ढोल बजाकर इसका स्वागत करेगी. दिल्ली में घोषणाएं करके केजरीवाल सिर्फ झूठ बोल रहे हैं, यह लोग जान चुके हैं. चुनाव के समय केजरीवाल घोषणा करके कह रहे हैं कि मैं चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री बनूँगा तो यह योजना लागू करके आपको लाभ दूंगा. इससे साफ है कि उनकी मनसा योजनाओं का लाभ देने की नहीं बल्कि चुनावी लाभ लेने की है.''-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा