दुमका:जिले में एक डाककर्मी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय एक डाककर्मी राकेश महता ने अपने किराये के मकान में खुदकुशी कर ली. यह घटना रविवार की देर शाम की है. डाककर्मी दुमका शहर के रसिकपुर सोनुवाडंगाल मोहल्ले में रह रहा था. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बोकारो का रहने वाला था मृतक
डाक कर्मी मूल रूप से बोकारो जिला के चास थाना अंतर्गत दुधरी टोला गांव का निवासी था. वह वर्तमान में दुमका के सदर प्रखंड के कोरैया गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में पदस्थापित था. आत्महत्या करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है.